STF ने खोला तिहरा हत्याकांड : सोची समझी प्लानिंग के साथ की गई थी BJP नेता शिवराम की हत्या
बीते 16 नवम्बर को बिसरख थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता शिव कुमार और उनके दो बॉडीगार्ड हत्या का खुलासा एसटीएफ नोएडा ईकाई और बिसरख पुलिस ने मिलकर कर दि;
नोएडा :बीते 16 नवम्बर को बिसरख थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता शिव कुमार और उनके दो बॉडीगार्ड हत्या का खुलासा एसटीएफ नोएडा ईकाई और बिसरख पुलिस ने मिलकर कर दिया है।इस मामले में पुलिस ने अरुण यादव बहलोलपुर ने 50 लाख की सुपारी देकर शिव कुमार की हत्या कराई । इस मामले में पुलिस ने रेकी कर शिव कुमार की लोकेशन बताने वाले अभियुक्त धर्मदत्त शर्मा उर्फ़ सोनू और इस सनसनीख़ेज़ हत्याकांड को अंजाम देने वालों सुपारी किलर में से एक शूटर नरेश जाट निवासी जारचा समेत कुल तीन लोगों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
शूटर नरेश के क़ब्ज़े से पुलिस ने इस हत्या में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया है। शूटरों के तार सुंदर भाटी गैंग से जुड़े है।
एसटीएफ ने खुलासा किया है इस हत्या कांड में अनिल भाटी ने पैसे लेकर शूटर उपलब्ध कराए थे। अनिल भाटी कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का भतीजा है। अरुण ने शिव कुमार की हत्या रंजिश के कारण करायी है।अरुण का मानना था कि 2004 में उसके पिता की हत्या शिव कुमार ने कर दी थी और उसे ऐक्सिडेंट का रूप दे दिया था।
मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने तिगरी गोल चक्कर के निकट मुख्य मार्ग पर नेता शिवकुमार यादव सहित तीन लोगोें की गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या कर दी थी। सूचना थी कि सेखैरपुर गोल चक्कर के पास उक्त आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। घेराबंदी कर एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद नरेश तेवतिया, अरूण यादव धर्मदत्त शर्मा को गिरफ्तार किया।
इनके पास से घटना को खोलने के लिए एसटीएफ ने अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ यूपी लखनऊ द्वारा श्री राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्री राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एसटीएफ पश्चिमी गौतमबुद्धनगर में टीमें गठित कराकर सूचना संकलन की कार्यवाही प्रारंभ करायी गयी। इस घटना से सम्बन्धित अभियोग की प्राथमिकी में वादी योगेश यादव द्वारा पूर्व की रंजिशों को इंगित करते हुए घटना में चार लोगों को नामजद किया गया था।
घटना जिस प्रकार से दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करके की गई थी,को दृष्टिगत रखते हुए इस घटना का सफल अनावरण करना पुलिस के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य था।