Raebareli News: छात्र ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, स्कूल में किसी बात को लेकर मासूम ने उठाया ये कदम
Raebareli News Today: रायबरेली (Raebareli ) में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें रायबरेली के प्रतिष्ठित स्कूल 'सेंट पीटर' (St. Peter) में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।;
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली (Raebareli ) में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें रायबरेली के प्रतिष्ठित स्कूल 'सेंट पीटर' (St. Peter) में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (student commits suicide by hanging) है। यश मौर्या नाम का छात्र कक्षा सात में पढ़ता था। आत्महत्या का कारण परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर डांटे जाने का मामला बताया जा रहा है। पुलिस (UP Police) ने छात्र की क्लास टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला मिल एरिया थाना इलाके (Mill Area Police Station Area) का है। सेहंगों गांव के रहने वाले राजीव मौर्या का बेटा यश यहां जवाहर विहार कालोनी में चाचा चाची के पास रहकर पड़ता था।
यश पढ़ने में बहुत अच्छा था
यश पढ़ने में बहुत अच्छा था और हर क्लास में उसकी रैंक आती थी। आज उसकी जीव विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान नकल करते पाए जाने पर उसकी क्लास टीचर ने छात्र को प्रिंसिपल के पास ले जाकर बताया कि यह हर क्लास में पोजीशन हासिल करने वाला बच्चा आज नकल कर रहा था। इसी बात पर उसे डांटे जाने की बात कही गयी है। छात्र स्कूल से घर पहुंचा और पंखे से लटक कर उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
शिक्षक चाचा चाची जब घर पहुंचे तो छात्र फांसी पर झूल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में उसने खुद के नकल करते पकड़े जाने की बात लिखी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर स्कूल के प्रिंसिपल और और क्लास टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्कूल में किसी बात को लेकर फांसी लगा लिया- वंदना सिंह, सीओ सदर
वहीं सीओ सिटी बंदना सिंह द्वारा बताया गया कि जवाहर बिहार के रहने वाले छात्र कक्षा 7 का स्कूल में किसी बात को लेकर उसका कुछ कहा गया था जिसको लेकर घर में फांसी लगा लिया है और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी तकदिश करके 2 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गयी है।