ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने करते थे लूट, दो स्टूडेंट सहित तीन अरेस्ट

Update: 2016-03-20 15:57 GMT

गोरखपुर: गोरखपुर में ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से लूट करने वाले पॉलिटेक्निक के दो छात्रों और उनके एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार छात्रों के पास से लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

-इन छात्रों पर आरोप है कि ये गलत नाम व पते से ऑनलाइन कंपनियों में सामान बुक कराते थे।

-इसके बाद कोरियर कंपनी के कर्मचारी को सुनसान जगह बुलाकर लूट लेते थे।

-तीनों फर्जी मेल आईडी के जरिये स्नैपडील, अमेजोन और फ्लिपकार्ट जैसी नामी ऑनलाइन शापिंग करते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने किया खुलासा

-अनंत देव ने बताया कि देवरिया जिले के मईल थानाक्षेत्र के भागलपुर निवासी शिवेन्द्र मिश्र उर्फ नन्दन उर्फ रीशू और देवरिया जिले के गौरीबाजार थानाक्षेत्र के बखरा निवासी सैयम अशद अंसारी पॉलिटेक्निक के छात्र हैं।

-दोनों अपने दोस्त बखरा निवासी विक्की अंसारी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देते रहे हैं।

-शहर में एक के बाद एक हुई लूट की घटनाओं ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था।

-पुलिस ने सर्विलांस के जरिए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

-पुलिस ने कैण्ट और शाहपुर थानाक्षेत्र में आठ घटनाओं का खुलासा किया है।

क्या हुआ है बरामद

तीनों के पास से लूट का एक अदद लैपटॉप, कैमरा, लूट का दो मोबाइल, लूट व चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक पिस्टल और लूटे गए सात हजार रुपए बरामद किए हैं।

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News