CCSU में शराब पार्टी के दौरान भिड़े छात्र, एमपी हॉस्टल में मारपीट-फायरिंग

Update: 2016-11-07 05:24 GMT

मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी एक बार फिर जंग का मैदान बन गई। एमपी हॉस्टल में देर रात शराब और मीट पार्टी के दौरान संघर्ष हो गया। इसके बाद फायरिंग भी हुई। एक दर्जन से अधिक छात्रों ने हॉ‍स्‍टल के कमरे में घुसकर मारपीट की।

फायरिंग से मचा हडकंप

-यूनिवर्सिटी के महाराणा प्रताप हॉस्टल का कमरा नंबर 81 एमसीए के छात्र विशाल चौधरी का है।

-पुलिस का कहना है कि एक दर्जन छात्र व बाहरी युवक हॉस्टल के इसी कमरे में शराब और मीट पार्टी कर रहे थे।

-हाल में ही कैंपस में छात्र संघ चुनाव हुआ था, जिसमें सलमान ने सचिव पद पर जीत हासिल की थी।

-सलमान के समर्थक सर्वेश और एलएलएम के छात्र श्रवण कुमार से गाली गलौज शुरू कर दी।

-विरोध करने पर हॉस्टल के कमरे में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई।

-इसके बाद पिस्टल से फायरिंग पर हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस

-विवि में हंगामे की सूचना पाते ही पुलिस समेत विवि अधिकारी पहुंचे।

-चीफ प्रॉक्टर डॉ जितेंद्र ढाका भी मौके पर पहुंच गए।

-पुलिस के पहुंचते ही आरोपी छात्र फरार हो गए और भगदड़ मच गई।

-एक युवक विकास कुमार हॉस्टल की छत से गिर गया, जिसके बाद उसे आनंद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

-पुलिसका कहना है कि आदित्य पंवार, विकास, सौरभ, पीयूष, मनदीप अन्य पर आरोप लगा है।

Tags:    

Similar News