Fashion Show: फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र छात्राओं ने अवध की शाम को ऐसे बनाया रंगीन

Fashion Show: फैशन प्रबन्धन विभाग के 6 विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन किया।

Update:2022-05-30 12:47 IST

फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में फैशन वीक 

Fashion Show: फैजाबाद रोड स्थित एक रिसॉर्ट्स मे  रविवार की शाम उस समय बेहद रंगीन बन गई जब छात्र छात्राओं की तरफ से आयोजित फैशन शो में एक से एक बढकर रंग बिरंगे परिधानों का प्रदर्शन किया गया।

इस शो में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के फैशन प्रबन्धन विभाग में ग्रेजुएशन कर रहे छात्र छात्राओं ने अपने रिसर्च प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। 


इस मौके पर अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने छात्र छात्रओं को पुरस्कृत कर उन्हे इस दिशा में  और आगे बढने की बात कही। साथ ही यह भी  कहा कि देश की युवा पीढी अपने हुनर से देश और प्रदेश का नाम उंचा कर रही है। 


इससे पहले गोल्डन ब्लाजम इम्पीरियल रिजार्टस में कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11.45 बजे विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिन्हा, चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक, ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड, कानपुर (भारत सरकार का उपक्रम, रक्षा मंत्रालय) तथा प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 


इसके बाद देर शाम हुए फैशन शो में छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह की डेस पहनकर कैटवाक भी किया। एक घंटे से अधिक समय तक चले इस कार्यक्रम में शहर की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं। 


इस दौरान फैशन प्रबन्धन विभाग के 28 विद्यार्थियों में से 6 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन किया जिनमें अनन्या गुप्ता, उरूसा सिद्धिकी, अभिनव आशीष, रेशमा रवि, सिद्धार्थ गुप्ता, श्रेया मिश्रा थे।


फैशन प्रबन्धन विभाग के ग्रेजुएशन रिसर्च प्रोजेक्ट अवार्ड्स निम्नलिखित विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथि तथा निदेशक भारत शाह ने प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (मार्केटिंग रीटेलिंग)- अनन्या गुप्ता बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (एक्सपोर्ट मर्चेंडाइजिंग)- अभिनव आशीष तथा बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोजेक्ट (फैशन मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज)  सिद्धार्थ गुप्ता को दिया गया है।


विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि सैनिकों के तथा विभिन्न प्रकार कि सुविधावों सहित आरामदायक वस्त्रों के डिजाइन के लिए  निफ्ट से एक एमओयू साइन हुआ है।


उन्होंने  निफ्ट के विद्यार्थियों द्वारा देश के विकास में सहयोग करने  तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

Tags:    

Similar News