सुभाषिनी अली के निशाने पर BJP-RSS, कहा- इन्होंने देश में नफरत फैलायी है

Update:2017-09-12 01:44 IST
सुभाषिनी अली के निशाने पर BJP-RSS, कहा- इन्होंने देश में नफरत फैलायी है

सुलतानपुर: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली ने बीजेपी और आरएसएस को देश में घृणा और नफरत फैलाने का जिम्मेदार ठहराया। साथ ही पश्चिम बंगाल में हो रहे लोकतांत्रित मूल्यों के हनन के लिए ममता सरकार को भी खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने मोदी और योगी को हर मोर्चे पर नाकाम करार दिया।

ये भी पढ़ें ...योगी के प्रिय समेत 15 अधिकारी वापस जायेंगे उत्तराखंड

दरअसल, सुभाषिनी अली सोमवार को जिले के अखंडनगर में आयोजित शहीद मेले में शिरकत करने आयीं थीं। उन्होंने डीवाईएफआई कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा, कि 'नोटबंदी के जरिए केंद्र सरकार ने बैंकों की खराब हालत को सुधारा। बड़े कारोबारियों को दिए गए लोन और उसकी वसूली करने में असफल रहने के बाद वित्तीय संकट सुधारने के लिए नोटबंदी की।'

ये भी पढ़ें ...यूपी बीजेपी के नाथ की शरण में पंहुचा हिस्ट्रीशिटर

जीएसटी से बढ़ी मंहगाई

वहीं, जीएसटी को छोटे कारोबारियों के लिए छलावा करार देते हुए उन्होंने कहा, कि इससे मंहगाई बढ़ी है। जीएसटी पर स्पष्ट नीति बनाने में सरकार विफल रही है।

गठबंधन को बताया गलत निर्णय

पश्चिम बंगाल कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन को गलत निर्णय बताते हुए सुभाषिनी अली ने कहा, कि 'इस निर्णय ने वाम मोर्चे को डुबाने का काम किया। पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, कि 'दीदी की सरकार तानाशाह सरीखा है। मानवीय व लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हुआ है।'

ये भी पढ़ें ...भ्रष्ट IAS पर योगी की नजरें टेढ़ी, शिकंजा कसने को जल्द बनेगी कमेटी

योगी सरकार को दी नसीहत

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर सुभाषिनी अली ने योगी सरकार को नसीहत दी। कहा, 'पहले बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायें, उसके बाद विरोध में काम करें।'

 

Tags:    

Similar News