कानपुर: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू को अनपढ़ कहकर एक और विवाद को जन्म दे दिया। उन्होंने कहा, ''जेएनयू का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी कर देना चाहिए। अब समय आ गया है कि जेएनयू को साफ किया जाए और अनवांटेंड लोगों को बाहर किया जाए।'' सुब्रमण्यम स्वामी वीएसएसडी कॉलेज में आतंकवाद विरोधी सेमिनार में हिस्सा लेने आए थे।
पहले भी कर चुके हैं जेएनयू बंद करने की मांग
-इससे पहले स्वामी ने कहा था कि जेएनयू को मई में बंद कर देना चाहिए।
-इसके तमाम हॉस्टल खाली कराए जाने चाहिए और ऐसे लोगों को हॉस्टल में जगह नहीं मिलनी चाहिए जो संविधान की शपथ नहीं लेते हों।
-उनके खिलाफ जेहादी ,नक्सलवादी और श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिट्टे के साथ संपर्क होने के सबूत हैं।
-इसके अलावा जो ग्रेजुएट नहीं हैं या तीन साल में मास्टर डिग्री नहीं ले सके हों, उन्हें भी हॉस्टल से बाहर निकाल देना चाहिए।
कांग्रेसियों ने फेंके अंडे-टमाटर
-स्वामी का काफिला सर्किट हॉउस से निकलकर माल रोड के नरौना चौराहे पहुंचा तभी कांग्रेसियों की भीड़ ने उनके काफिले को रोका।
-कांग्रेसियों ने सुब्रमण्यम स्वामी की कार पर अंडे, टमाटर और कूड़ा फेंका।
-स्वामी गाड़ी के अंदर थे इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। दो दर्जन लोगों ने स्वामी को काले झंडे भी दिखाए।