गन्ना को आपरेटिव सोसाइटी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी पाने का हकः हाईकोर्ट
सहारनपुर के महक सिंह की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति जे.जे. मुनीर ने पारित किया है। याची के अधिवक्ता की दलील थी की याची भले ही सामायिक कर्मचारी था मगर उसने नियमित कर्मचारी की तरह काम किया और कई साल तो 240 दिन से अधिक काम किया है।;
प्रयागराज: हाइकोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश गन्ना कोआपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत सामायिक कर्मचारी को ग्रेच्यूटी का भुगतान 15 दिन के वेतन के हिसाब से किया जायेगा न की 7 दिन के वेतन के हिसाब से होगा। कोर्ट ने कहा है कि कर्मचारी ने जिन वर्षो में 240 दिन से अधिक काम किया है उन वर्षो की ग्रेच्युटी का भुगतान 15 दिन के वेतन के हिसाब से किया जाय।
ये भी देखें : जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस छापे के खिलाफ याचिका पर कोर्ट ने मांगा जवाब
सहारनपुर के महक सिंह की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति जे.जे. मुनीर ने पारित किया है। याची के अधिवक्ता की दलील थी की याची भले ही सामायिक कर्मचारी था मगर उसने नियमित कर्मचारी की तरह काम किया और कई साल तो 240 दिन से अधिक काम किया है।
ये भी देखें : NSA अजीत डोभाल पर बनेगी फिल्म Akshya Kumar होंगे हीरो
उसे पेमेंट आफ ग्रेच्युटी एक्ट की धारा 4(2) के तहत 15 दिन के वेतन के हिसाब से ग्रेच्युटी पाने का हक है। कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करते हुए कन्ट्रोलिग अथारिटी और अपीलेट अथारिटी के 7 दिन के वेतन के हिसाब से ग्रेच्युटी देने के आदेश के रद्द कर दिया है और 15 दिन के हिसाब से देने का निर्देश दिया है।