सुल्तानपुर: फैजाबाद-इलाहाबाद रूट पर इंजन के 11 पहिए पटरी से उतरे, रूट बंद
फैज़ाबाद-इलाहाबाद रेल रूट पर शंटिंग के दौरान यहां इंजन के पटरी से उतरने की ख़बर है। तक़रीबन 10 घंटे पहले हुए इस मामले में रेल प्रशासन अब तक रूट को क्लियर नहीं करा सका है। ये हादसा भी रेल रूट पर स्टेशन से बहुत दूर नहीं बल्कि सुल्तान रेलवे स्टेशन से महज 50 कदम की दूरी पर अंजाम पाया है।
सुल्तानपुर: फैज़ाबाद-इलाहाबाद रेल रूट पर शंटिंग के दौरान यहां इंजन के पटरी से उतरने की ख़बर है। तक़रीबन 10 घंटे पहले हुए इस मामले में रेल प्रशासन अब तक रूट को क्लियर नहीं करा सका है।
ये हादसा भी रेल रूट पर स्टेशन से बहुत दूर नहीं बल्कि सुल्तान रेलवे स्टेशन से महज 50 कदम की दूरी पर अंजाम पाया है।
रेलवे स्टेशन से 50 क़दम की दूरी पर हादसा
जानकारी के अनुसार देर रात देर रात ट्रेन का एक इंजन शंटिंग के लिए फैजाबाद रूट पर ले जाया गया था, जिसे यार्ड में ले जानें की तैयारी हो रही थी। इस बीच फॉग के कारण इंजन ड्राइवर को प्राब्लम हुई और इंजन पटरी से उतर गया। इंजन सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से 50 कदम की दूरी पर गोमती पुल पर बने ट्रैक पर हुआ। बताया जा रहा है कि इंजन के 11 पहिए पटरी से उतरे हैं। बस गनीमत ये है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है।
क्रेन मंगाकर इंजन को हटवाए जाने की हो रही तैयारी
इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक एल.एल.मीना ने बताया के क्रेन मंगाई गई है, उसके जरिये से इंजन को हटवाए जाने की तैयारी हो रही है। उन्होंंने बताया के रात सरयू एक्सप्रेस के जाने के बाद ही ये हादसा हुआ है। ट्रेन रूट बंद होने के बाबत उन्होंने जानकारी दी कि फैजाबाद पैसेंजर ट्रेन तो बंद ही है, और सरयू एक्सप्रेस ट्रेन लेट है इसलिए कोई प्राब्लम नहीं है।