सुंदर भाटी गैंग के 5 शूटर अरेस्‍ट, BJP नेता की गाड़ी से करने जा रहे थे आधा दर्जन मर्डर

Update:2016-09-21 14:06 IST

नोएडा: थाना इकोटेक फर्स्ट क्षेत्र से यूपीएसटीएफ ने सुंदर भाटी गैंग के 5 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। सुंदरभाटी गैंग के शॉर्प शूटर पूरी योजना के साथ नोएडा आए थे। शूटर करीब आधा दर्जन लोगों की हत्या के साथ अपने पुराने साथी कालू को लुक्सर जेल से व अंकित गुर्जर को पेशी के दौरान छुड़वाने की योजना थी। इसके लिए गैंग के पांचों लोगों ने गांव घंघौला के पास बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग कर उसे लूटने का प्रयास भी किया था। लेकिन वह अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें... कानून की पढ़ाई पढ़ने वाला बना कातिल, 2 के बाद 4 और मर्डर का था प्लान

इनकी पहचान हरिया पवन, बंटी शर्मा, आजाद, गोली ऊर्फ अनिल, ब्रजेश शर्मा के रूप में हुई है। कालू भाटी, सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय अपराधी है। कालू को भगाने के बाद अंकित गुर्जर को पुलिस कस्टडी से भगाने की योजना थी।

आधा दर्जन लोगों की हत्या का था प्लान

-पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इसके बाद 25 सितंबर को नरोली प्रधान ज्ञानेंद्र की हत्या का प्लान था।

-उसके बाद हरेन्द्र दादपुर की हत्या की पैरवी कर रहे उसके भाई रवि काना और पत्नी बेवन नागर ( जो सपा विधायक प्रत्याशी हैं) की हत्या करने की योजना थी।

यह भी पढ़ें...सुंदर भाटी का शूटर अंकित गिरफ्तार, पुलिस की हिरासत से हुआ था फरार

-यही नहीं विजय पंडित हत्याकांड के वादी जो वकील भी हैंं कि हत्या की प्लानिंग कर रखी थी।

-इसके अलावा हरिया अपने गांव में रंजिश के चलते एक डबल मर्डर भी करना चाहता था।

-हरिया बेहद खतरनाक अपराधी है और इस पर हत्या, हत्या के प्रयास,लूट, रंगदारी जैसे 3० से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पवन उर्फ हरिया गैंग का लीडर

-पकड़े गए पांचों शार्प शूटर में पवन उर्फ हरिया गैंग का लीडर है।

-पवन पर एनसीआर क्षेत्र में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें ज्यादातर लूट व रंगदारी के मुकदमें हैं।

-पवन फरीदाबाद का रहने वाला है। उसे हरेन्द्र दादुपुर की हत्या की पैरवी कर रहे उसके भाई रवि काना और पत्नी बेवन --नागर ( जो सपा विधायक प्रत्याशी हैं) की हत्या करने की योजना थी।

दो माह पहले मिला कालू से

-लुक्सर जेल में बंद कालू को पूरी योजना की जानकारी थी। करीब दो माह पहले हरिया कालू से मिलने लुक्सर जेल गया था।

-वहां उसने कालू को पूरी योजना बताई। योजना पेशी के दौरान कालू को छुड़वाना था।

-यह योजना जेल के सलाखों के पीछे तैयार की गई। ऐसे में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी।

कोर्ट में फायरिंग का अंकित को भगाने की थी योजना

-वहीं, अंकित गुर्गर महारजगंज जेल में बंद है। जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसकी भी हाल ही में पेशी होनी थी।

-हरिया ने बताया कि पेशी के दौरान कोर्ट हथकड़ी नहीं पहनाई जाती है। इसी का फायदा उठाकर वहा फायरिंग कर अंकित को छुड़वाने की योजना थी।

-इसको लेकर पहले से ही कोर्ट में लोग सेट थे। फिलहाल एसटीएफ उनकी भी जल्द गिरफ्तारी करेगी।

क्या रहा आपराधिक इतिहास

हरिया ने अपने इन्हींं साथियों के साथ दिल्ली, ग्रेटर नॉएडा, .गाजियाबाद और बागपत में 12 से अधिक लूट पिछले तीन महीनों में की है । इनके कब्जे से लूटी हुई कार, बाइक, दस मोबाइल, गोल्ड चेन (2 तोला), 9 एमए पिस्टल, 32 बोर की पिस्टल और 3 सीपीएम 315 बोर की मिले हैंं।

यूपीएसटीएफ के पश्चिमी यूपी के एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि

-काफी दिनों से इन बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी।

-यह लोग काफी शातिर किस्म के शूटर हैंं। सुंदर भाटी के कहने पर ही यह लोग हत्याओं को अंजाम देने निकले थे। -फिलहाल इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में एक बड़ा गैंगवार होने से बच गया।

Tags:    

Similar News