Supertech-Noida Twin Tower Demolition: नॉएडा वाले ध्यान दें, कुछ ही घंटो में गिरेगा का ट्विन टॉवर
Supertech-Noida Twin Tower Demolition: नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने तैयारियों को लेकर गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। करीब 20 मिनट में उन्होंने सीएम को टि्वन टॉवर और उसको गिराने की सुरक्षा तकनीक के बारे में बताया।
Supertech-Noida Twin Tower Demolition Today: नोएडा की 32 मंजिला ट्विन टॉवर रविवार दोपहर 2.30 बजे ढहा दिया जाएगा। 13 साल में तैयार हुई यूपी की सबसे ऊंची इमारत सिर्फ 12 सेकंड में जमींदोज हो जाएगी। नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने तैयारियों को लेकर गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। करीब 20 मिनट में उन्होंने सीएम को टि्वन टॉवर और उसको गिराने की सुरक्षा तकनीक के बारे में बताया।
इस इमारत को ढहाने के लिए किए गए इंतजाम के बारे में बताते हैं...
2.25 बजे पुलिस देगी क्लीयरेंस, 5 मिनट बाद दबेगा बटन
सियान और एपेक्स, दोनों टॉवर में 9600 होल करके 3 हजार 500 किलो बारूद भरा गया है।
बारूद को इलेक्ट्रिक वायर से जोड़ दिया गया है। 28 अगस्त की दोपहर 12 से डेढ़ के बीच में सियान और एपेक्स टॉवर के वायर को कनेक्ट किया जाएगा।
2 बजे वायरिंग को 100 मीटर दूर ट्रिगर से कनेक्ट किया जाएगा। दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर वहां मौजूद पुलिस आफिसर क्लीयरेंस देंगे। 2.30 बजे पर बटन दबाते ही 12 सेकंड में दोनों टॉवर ध्वस्त हो जाएंगे।
आस-पास के 90% लोगों ने घर खाली किए
टॉवरों को गिराने का काम एडिफिश और जेट डिमोलेशन कंपनियों के अफसरों ने वायरिंग चेक की। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने अपने घरों को पर्दे लगा लिए हैं। साथ ही जरूरी सामान को पैक किया। आज 90% लोग अपने घर खाली कर देंगे। ये लोग रिश्तेदार और होटलों में शिफ्ट हो रहे हैं।
गेझा बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा।
विस्फोट के 15 मिनट पहले से इमरजेंसी सर्विस ब्लॉक हो जाएगी।
IGL की पाइप लाइन को विस्फोटक और कंपन से बचाने के लिए कुशन लगाए जाएंगे।
टॉवर के दाईं और बाईं ओर 250 मीटर, 450 मीटर पीछे जाने की अनुमति नहीं होगी।
वायु प्रदूषण को मापने के लिए 6 स्थानों पर मैनुअल एंबियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए गए हैं।
Supertech-Noida Twin Tower का ये था विवाद
2004 में नोएडा प्रशासन ने सेक्टर 93A में एक हाउसिंग सोसाइटी बनाने के लिए सुपरटेक को प्लॉट आवंटित किया। 2005 के स्वीकृत प्लान में 10 मंजिल के 14 टॉवर्स बनाए जाने की अनुमति थी। 2006 में सुपरटेक ने प्लान में बदलाव किया। अब तक सुपरटेक ने 11 मंजिल के 15 टॉवर बना लिए। 2009 में प्लान में फिर बदलाव हुआ। 24 मंजिल के 2 टॉवर का प्लान बना। 2012 में 24 मंजिल को बढ़ाकर 40 मंजिल कर लिया गया। रोक लगने तक 633 फ्लैट बुक हो चुके थे। 2012 में इमेराल्ड हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे। आरोप था कि गार्डन एरिया में दो टॉवर बना दिए गए है। 2014 में हाईकोर्ट ने दोनों टॉवर को गिराने का आदेश जारी किया। फ्लैट बुकिंग वालों को 14 प्रतिशत ब्याज के साथ रकम वापस करने के लिए कहा। 2021 में कोर्ट टॉवर गिराने की टाइम लाइन 3 महीना तय की। 2022 में नोएडा अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मई तक इन टॉवर को गिरा दिया जाए।