Meerut News: पुलिस की सर्विलांस सेल द्वारा 21 लाख रुपए कीमत के 100 गुमशुदा मोबाईल बरामद

Meerut News: एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि 100 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मेरठ, अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं।

Report :  Sushil Kumar
Update:2022-12-30 16:27 IST

Meerut News (Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को गुमशुदा मोबाइल को लेकर बड़ा खुलासा किया। सर्विलांस सेल ने 100 मोबाइल बरामद किए हैं। इनकी बाजार में कीमत 21 लाख रुपये है। पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी के बारे में स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि 100 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मेरठ, अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं।

एसपी क्राइम ने बताया कि नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था।इस क्रम में जनपद मेरठ क्षेत्र से मोबाइल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थनापत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किए जाने पर टीम कार्य कर रही थी।

इस क्रम में सर्विलांस सेल के प्रभारी योगेंद्र कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने विभिन्न कम्पनियों के कुल 100 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन मेरठ अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

बरामद किये गये सभी मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक अपराध मेरठ द्वारा आज उनके वास्तविक मोबाईल स्वामियों/धारकों को प्रदान किया गया। वास्तविक मोबाइल धारकों को जब उनके फोन वापस मिले तो उन्हें काफी खुशी हुई। अपने फोन के लिए सभी ने मेरठ पुलिस को धन्यवाद किया

बरामदगी का विवरण

  • 1. रीयलमी कम्पनी 10 मोबाईल फोन।
  • 2. रेडमी कम्पनी 22 मोबाईल फोन।
  • 3. ओपो कम्पनी 21 मोबाईल फोन।
  • 4. वीवो कम्पनी 17 मोबाईल फोन।
  • 5. सेमसंग कम्पनी 16 मोबाईल फोन।
  • 6. आईटेल कम्पनी 01 मोबाईल फोन ।
  • 7. सोनी कम्पनी 01 मोबाईल फोन ।
  • 8. मोटोरोला कम्पनी 03 मोबाईल फोन।
  • 9. एमआई कम्पनी 05 मोबाईल फोन।
  • 10. वनप्लस कम्पनी 01 मोबाईल फोन।
  • 11. माईक्रोमेक्स कम्पनी 03 मोबाईल फोन
Tags:    

Similar News