मेरठ के सैन्य क्षेत्र में पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी, अलर्ट जारी

कैंट एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया है। वह खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बता रहा है। संदिग्ध व्यक्ति को गश्त कर रही सेना की क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) ने दबोचा है। आरोपी से पूछताछ के बाद सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल सभी अफसरो को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Update: 2017-04-07 13:51 GMT

मेरठ : कैंट एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया। वह खुद को पाकिस्तान का रहने वाला बता रहा है। संदिग्ध व्यक्ति को गश्त कर रही सेना की क्विक रेस्पोंस टीम (क्यूआरटी) ने दबोचा। आरोपी से पूछताछ के बाद सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल सभी अफसरों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

क्या है मामला?

-सेना ने कैंट एरिया में घूम रहे एक ​संदिग्ध को पकड़ा।

-उसके पास से तलाशी लेने पर बीडी-माचिस के अलावा कागजात भी बरामद हुए है।

-पकड़ा गया आरोपी खुद को कभी हरियाणा, तो कभी पाकिस्तान का रहने वाला बता रहा है।

-संदिग्ध के पकड़े जाने पर अधिकारियों में हडकंप मच गया।

-आरोपी से पूछताछ की गई तो कभी वह अपना नाम राहुल तो कभी कुछ और बताता।

-आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के हवाले कर दिया।

-फिलहाल, पुलिस और सेना के अधिकारी संदिग्ध व्यक्ति की जांच में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News