अध्यापक ने छात्रों से कहा सलाम करो,बजरंग दल बोला सस्पेंड करो
हरदोई के एक सरकारी स्कूल के उर्दू अध्यापक की कार्यशैली से नाराज दर्जन भर ग्रामीणों व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।लोगों का आक्रोश देखकर शिक्षक ने लोगों से अपने किये पर माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हो सका।
हरदोई:हरदोई के एक सरकारी स्कूल के उर्दू अध्यापक की कार्यशैली से नाराज दर्जन भर ग्रामीणों व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।लोगों का आक्रोश देखकर शिक्षक ने लोगों से अपने किये पर माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हो सका।
यह भी पढ़ें .......हरदोई रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को मिली मुआवजे की चेक
उसके बाद बजरंग दल के लोगों ने बीईओ को सम्बोधित एक ज्ञापन दिया जिसमें अध्यापक को सस्पेंड करने की मांग की गई है।अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें .......हरदोई के इस कस्बे में करवा चौथ वाले दिन होता है रावण दहन
संडीला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में उर्दू अध्यापक द्वारा जबरन छात्र-छात्राओं से नमस्ते की जगह सलाम करने के मामले में परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में जाकर हंगामा काटा और मामले की शिकायत इंचार्ज अध्यापिका से की जिसके बाद आरोपी अध्यापक ने माफी मांग ली।
यह भी पढ़ें .......हरदोई के इस कस्बे में करवा चौथ वाले दिन होता है रावण दहन
उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर उर्दू अध्यापक के रूप में इस्तियाक की दो माह पूर्व नियुक्ति हुई है।अध्यापक पर आरोप है कि अध्याक इस्तियाक छात्र-छात्राओं को जबरन नमस्ते की जगह सलाम करने का जोर डालने लगे तो कई बच्चों ने इसकी शिकायत परिजनों ने की।