शाहजहांपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने राम मंदिर के मुद्दे को एक बार फिर हवा दी है। उन्होंने कहा, ''अयोध्या में अगर कोई राम मंदिर बनवा सकता है तो वो मुलायम सिंह है, क्योंकि देश के मुसलमान जितना मुलायम सिंह पर भरोसा करते है, उतना किसी और नेता पर नहीं।''
स्वामी चिन्मयानंद और क्या कहा?
* अगर मुलायम सिंह चाहें तो मुस्लिमों को साथ लेकर मंदिर निमार्ण का रास्ता साफ करवा सकते हैं।
*देश के मुसलमान उनके साथ हैं और विधानसभा चुनाव से पहले वो मंदिर बनाकर सबका दिल जीत सकते हैं।
* जब भी राम मंदिर निमार्ण की बात सामने आई, तब मुलायम सिंह ने ही उसमें अड़चनें पैदा की हैं।
सुब्रहमण्यम स्वामी के बयान पर भी बोले चिन्मयानंद
* राम मंदिर पर सुब्रहमण्यम स्वामी का दिया गया बयान बिना सिर-पैर वाला है।
* ऐसे बयानों की वजह से देश में सांप्रदायिक माहौल खराब होता है।
* जब भी सुब्रहमण्यम स्वामी कुछ बोलते हैं, सरकार के लिए संकट खड़ा कर देते हैं।
क्या कहा था सुब्रहमण्यम स्वामी ने ?
* देश को पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर बनाने के पक्ष में आएगा।
* हमें तीन मंदिर दे दो और 39 हजार 997 मस्जिदें रख लो।
* राम जन्मभूमि मंदिर, मथुरा का कृष्ण मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर पर कोई समझौता नहीं होगा।
* पूरी उम्मीद है कि मुस्लिम नेता दुर्योधन जैसा बर्ताव नहीं करेंगे।