मायावती-नसीमुद्दीन विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्या का तीखा हमला, कहा- दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे

योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि इन दोनों में एक वसूल करके लाता था और दूसरा उसे जमा करता था। मौर्या ने कहा कि मायावती महाभ्रष्ट हैं और अगर उनको भ्रष्टाचार की देवी कहा जाए तो ये उपाधि भी छोटी पड़ जाएगी।

Update:2017-05-13 15:19 IST

बहराइच: कभी मायावती के खास रहे और अब बीजेपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने विवादों में घिरी बसपा सुप्रीमो को एक बार फिर भ्रष्टाचार की देवी कहा है। चुनाव से पहले बीएसपी छोड़ कर बीजेपी का दामन थामने वाले प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार मौर्या ने बीएसपी के मौजूदा विवाद पर मायावती और नसीमुद्दीन को एक ही थैली का चट्टा बट्टा बताया है।

एक ही थैली के...

योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि इन दोनों में एक वसूल करके लाता था और दूसरा उसे जमा करता था।

अब दोनों में किसी बात को लेकर खटक गई जिसके चलते नसीमुद्दीन को बाहर जाना पड़ा।

मौर्या ने कहा कि मायावती महाभ्रष्ट हैं और अगर उनको भ्रष्टाचार की देवी कहा जाए तो ये उपाधि भी छोटी पड़ जाएगी।

प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री और बहराइच प्रभारी स्वामी प्रसाद मौर्या शनिवार को समीक्षा के लिए बहराइच में थे।

कभी बीएसपी के खास नेता रहे मौर्या ने कहा कि मायावती का खेल तो उसी समय खत्म हो गया था, जब मैंने उन्हें अपनी राजनीति से बर्खास्त किया था।

उन्होंने कहा कि जिस दिन मैंने इस्तीफा दिया उसी दिन मायावती पहले पायदान से तीसरे पायदान पर चली गईं और उनका हाथी उसी दिन कोमा में चला गया।

उन्होंने कहा कि मायावती पार्टी संस्थापक कांशीराम के विचारों की हत्या कर रही हैं।

मौर्या ने कहा कि मायावती अब पैदल हो चुकी हैं। उन्हें जो भी नोट की गडडी देगा वही उनका खास होगा।

सतीश मिश्रा-चलनियों बोले...

मौर्या ने अब मायावती के खास बचे सतीश चंद्र मिश्र पर भी भ्रष्टाचार का हमला बोला।

उन्होंने कहा कि सतीश मिश्र ने हजारों करोड़ की लागत के मेडिकल कॉलेज बनाए हैं, जो कोई नहीं बना सकता।

मिश्र पर कमेंट करते हुए मौर्या ने कहा- 'अब सब बोले तो बोलबे करै, अब चलनियों बोले जेकरे बहत्तर छेद।'

प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नसीमुद्दीन जो भी कह रहे हैं, वो सच है, क्योंकि वह मायावती के बेहद करीब थे।

Tags:    

Similar News