Swarna Prashan: कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ तैयारी,लखनऊ में बच्चों का हुआ स्वर्ण प्राशन
Swarna Prashan: कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु लखनऊ 30 बच्चों का स्वर्ण प्राशन कराया गया।
Swarna Prashan: उत्तर प्रदेश सरकार के आयुर्वेदिक विभाग द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव हेतु बच्चों की इम्यूनिटी को किस तरह बढ़ाया जाए इस को ध्यान में रखते हुए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा गढ़ी कनौरा लखनऊ में 30 बच्चों का स्वर्ण प्राशन (Swarna Prashan) कराया गया। ऐसा माना जा रहा है की कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज़्यादा असर / संक्रमित करेंगी ।
आपको बता दें कि योगी सरकार प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ तैयारी पहले से ही शुरू कर लिया है।
माना जा रहा है कि इस लहर में बच्चें ज्यादा प्रभावित हो सकते है। इसलिए इसके बचाव हेतु बच्चों में इम्यूनिटी बढ़ाने पर महत्व दिया जा रहा है।
आयुर्वेदिक चिकित्सालय गढ़ी कनौरा में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अदिति सोनकर की देख रेख में 30 बच्चों का स्वर्ण प्राशन कराया गया।
बच्चों स्वर्ण प्राशन का कार्यक्रम राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा गढ़ी कनौरा में किया है।
यहां डॉक्टर अदिति सोनकर की देख-रेख में एक-एक बच्चों का स्वर्ण प्राशन किया है।
आयुर्वेद के ग्रंथों अनुसार, बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए वेदों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्वर्ण भस्म युक्त के साथ अन्य औषाधियां मिलाकर बच्चों का स्वर्ण प्राशन करवाया जाता है।