जहां नहीं जाने दी थी गांधी की फोटो, वहां लगी विक्टोरिया की मूर्ति, बजरंग दल का हंगामा

हॉलीवुड की फ़िल्म विक्टोरिया और अब्दुल की शूटिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए महारानी विक्टोरिया की प्रतिमा लगाई गई है। नो वेहिकिल जोन में गाड़ियां जा रही हैं और टेंट लगाए गए हैं। शूटिंगकर्मी प्रतिबंधित चाय-नाश्ता कर रहे हैं। विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जंम कर हंगामा किया।;

Update:2016-11-18 18:52 IST
जहां नहीं जाने दी थी गांधी की फोटो, वहां लगी विक्टोरिया की मूर्ति, बजरंग दल का हंगामा
  • whatsapp icon

जहां नहीं जाने दी थी गांधी की फोटो, वहां लगी विक्टोरिया की मूर्ति, बजरंग दल का हंगामा

आगरा: ताजमहल के सामने महारानी विक्टोरिया की प्रतिमा लगा कर की जा रही शूटिंग के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

महताब बाग में लगाई गई यह प्रतिमा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रही है। जबकि, साल भर पहले यहां महात्मा गांधी की तस्वीर तक नहीं ले जाने दी गई थी। बहरहाल, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा हटाए जाने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।

तोड़ डाले नियम

-बता दें, कि पिछले साल 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के प्रमोशन के लिए आईं शबाना आजमी को यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छोटी तस्वीर भी नहीं ले जाने दी गई थी।

-लेकिन अब उसी जगह हॉलीवुड की एक फ़िल्म विक्टोरिया और अब्दुल की शूटिंग के लिए महारानी विक्टोरिया की विशाल प्रतिमा लगाकर शूटिंग की जा रही है।

-शूटिंग में सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की अवहेलना करते हुए न सिर्फ प्रतिमा लगाई गयी बल्कि स्मारक के अंदर नो वेहिकिल जोन में गाड़ियां जा रही हैं और टेंट लगाए गए हैं।

-स्मारक के अंदर पर्यटकों को केवल पानी ले जाने की इजाजत है, लेकिन शूटिंगकर्मी प्रतिबंधित चाय-नाश्ता कर रहे हैं।

-हॉलीवुड फ़िल्म विक्टोरिया और अब्दुल की शूटिंग के लिए ताज के पीछे संरक्षित स्मारक महताब बाग़ में इतिहास ही बदल दिया गया।

बजरंग दल का हंगामा

-शूटिंग के लिए महारानी विक्टोरिया की प्रतिमा लगाए जाने की खबर मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ताज पहुंच कर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।

-हंगामा देखते हुए विक्टोरिया की प्रतिमा को कपड़े से ढंक कर फिल्मांकन रोक दिया गया।

-बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेन्द्र राजपूत ने कहा कि आजाद भारत में गुलामी की प्रतीक महारानी विक्टोरिया की प्रतिमा लगाकार शूटिंग नहीं करने दी जाएगी।

-दल के महानगर संयोजक बंटी ठाकुर ने आरोप लगाया कि पुरातत्व विभाग की मिलीभगत से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

-बजरंग दल कार्यकर्ता शूटिंग की अनुमति दिखाने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर शांत किया।

-हैरानी की बात है कि इसी महताब बाग़ स्मारक में पिछले साल 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान का सन्देश देने आईं शबाना आजमी को महात्मा गांधी का एक फोटो अंदर नहीं ले जाने दिया गया।

-तब इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बताया गया था। इस मामले में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो सारे फोन बंद मिले।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

 

Tags:    

Similar News