Bijnor News: बिजनौर में शिक्षक को बेरहमी से छात्र को पीटना पड़ा भारी,...'महोदय' पहुंच गए हवालात

Bijnor News: एक शिक्षक ने छात्र की उस समय पिटाई कर दी। क्लास में जब छात्र ने टॉयलेट जाने के लिए शिक्षक से इजाजत मांगी।;

Update:2022-09-14 15:13 IST

बिजनौर: शिक्षक ने की छात्र की पिटाई, पहुंचा हवालात

Bijnor News: एक शिक्षक ने छात्र की उस समय पिटाई कर दी। क्लास में जब छात्र ने टॉयलेट जाने के लिए शिक्षक से इजाजत मांगी। इस शिक्षक ने छात्र को जब टॉयलेट नहीं जाने दिया तो क्लास रूम में ही छात्र द्वारा टॉयलेट करने के मामले में बेरहम शिक्षक ने पीड़ित छात्र को जमकर फटकार लगाई और पिटाई कर डाली। इस पिटाई के बाद छात्र की हालत बिगड़ने पर सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पीड़ित छात्र को सीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

साथ ही यह भी पता चला है कि शिक्षक द्वारा दलित छात्र से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अन्य छात्रों के सामने उसकी बेज्जती भी की गई। बरहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और पूरे घटना की पूछताछ कर रही है।

टॉयलेट जाने के लिए शिक्षक ने छात्र को छुट्टी नहीं दी

पुलिस की हिरासत में खड़ा ये हरेंद्र टीचर है जो की बिजनौर के रसूलपुर नंगला (Rasulpur Nangla) के जवाहर इंटर कॉलेज (Jawahar Inter College) में पढ़ाता था। कॉलेज के क्लास रूम में 8 वी क्लास के छात्र ने जब टीचर से टॉयलेट जाने की इजाज़त माँगी तो हरेंद्र टीचर ने छात्र को कमरे से बाहर जाने की परमीशन नही दी। जिसकी वजह से क्लास रूम में ही छात्र ने टॉयलेट कर दिया। आग बबूला टीचर हरेंद्र ने छात्र को क्लास में ही पीटना शुरू कर दिया। छात्र की हालत बिगड़ती देख टीचर कॉलेज से भाग गया।

छात्र के लिए टीचर द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया

पीड़ित छात्र के परिजनों ने अपने बेटे को इलाज के लिये सीएचसी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। साथ ही छात्र के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग भी की है । इस घटना को लेकर पीड़ित छात्र के परिजनों का आरोप है कि दलित छात्र की पिटाई के बाद दलित होने को लेकर टीचर द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर हरेंद्र को गिरफ्तार करते हुए जाती सूचक शब्द व एससी- एसटी एक्ट (SC-ST Act) में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि कॉलेज प्रबन्धक ने आरोपी टीचर की करतूत के बाद कॉलेज से टीचर को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है।

Tags:    

Similar News