VIDEO: वाह तेरे क्या जलवे! टीचर दबवा रहा बच्चों से पैर, पढ़ाई गई तेल लेने
प्रदेश की योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लगातार प्रत्यनशील दिख रही है लेकिन विद्यालयों से कभी कभी ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती
कुशीनगर: प्रदेश की योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लगातार प्रत्यनशील दिख रही है लेकिन विद्यालयों से कभी कभी ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं जिससे पूरी व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा होने लगते हैं। जी हां, कुशीनगर के एक विद्यालय से एक ऐसी ही एक रोचक खबर सामने आई है।
जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात टीचर का बच्चों से पैर दबवाने का वीडियो वायरल हुआ है । इस वीडियो को देखने से ये साफ पता चल सकता है की एक अध्यापक नियमों से बेखौफ अपने मनमानी पर कैसे उतारु हैं।
- कुशीनगर जिले का एक प्राइमरी स्कूल इन दिनों इस वीडियो को लेकर खासा चर्चा में है।
- रामकोला क्षेत्र के बरवा महदेवा गाँव में स्थित इस विद्यालय में तैनात शिक्षिका पर जहाँ विद्यालय के बच्चों से अपने पैर दबवाने का आरोप है वहीं बच्चे और स्टाफ उनके ऊपर गाली गलौज जैसे अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगा रहा है साथ ही साथ स्कूल के अन्य स्टाफ मैडम के व्यवहार से काफी परेशान भी हैं ।
-बच्चों के साथ पूरा स्टाफ यहाँ तक कि रसोइया और ग्राम प्रधान तक उनसे आजिज आ गए हैं ।
क्या कहना है स्टाफ का?
- रसोइया सुगी देवी की माने तो एक दिन अध्यापक चाय मांगने पर जब थोड़ा देर हुई तो उन्होंने उल्टा सीधा तो बोला ही साथ ही विद्यालय परिसर में बने चूल्हे को भी तोड़ दिया।
- रसोइये की सूचना पर जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम कुशवाहा विद्यालय आए तो उन्हें भी टीचर जी का कोप भाजन बनना पड़ा ।
पढ़ाई पर भी असर
- जिस बच्चे से लगातार कई दिन जब टीचर द्वारा पैर दबवाने का क्रम चला तो उस बच्चे ने स्कूल आना ही छोड़ दिया।
- कई बच्चों ने दबी जुबान में बताया कियहां टीचर हम लोगों से ठीक ढंग से बात भी नही करते हैं।
क्या बोले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
इस मामले मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से जब पूछा गया तो उन्होंने वायरल वीडियो को देखने के बाद कहा कि व्हाट्स एप्प पर वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई है। संबंधित शिक्षा अधिकारी से इसकी जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...