9 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षक दे रहे थे धरना, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
पुरानी पेंशन बहाली समेत 09 सूत्रीय मांगो को लेकर राजधानी लखनऊ में मंगलवार को धरना करने पहुंचे माध्यमिक शिक्षकों पर पुलिस ने जम कर लाठियां बरसाई। ये शिक्षक प्रदेश भर के कई जिलों से आए थे और प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस द्वारा बल प्रयोग तब किया गया जब शिक्षक विधान सभा का घेराव करने जा रहे थे।
लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली समेत 09 सूत्रीय मांगो को लेकर राजधानी लखनऊ में मंगलवार को धरना करने पहुंचे माध्यमिक शिक्षकों पर पुलिस ने जम कर लाठियां बरसाई। ये शिक्षक प्रदेश भर के कई जिलों से आए थे और प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस द्वारा बल प्रयोग तब किया गया जब शिक्षक विधान सभा का घेराव करने जा रहे थे।
इस दौरान जब पुलिस ने शिक्षकों को रोकने की कोशिश की तो वह नहीं माने और आगे बढ़ते रहे। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें तितर बितर करने की कोशिश की। जिससे कई शिक्षक घायल हो गए लाठीचार्च के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई और लंबा जाम लग गया।
पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशादीन तिवारी ने कहा कि अपनी 09 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें ... CMS-नवयुग रेडियंस की NOC होगी रद्द, RTE के तहत नहीं दिए एडमिशन
सरकार हमारी आवाज सुनने को तैयार नहीं है। शासन-प्रशासन हमारे प्रदर्शन पर लाठी बरसा कर हमारी आवाज को दबाना चाहता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के महामंत्री अजय कुमार शर्मा का कहना है कि शिक्षक शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने शिक्षकों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्च कर दिया।