बहराइच के गांव में बैल को मारने पर तनाव, कई थानों की पुलिस तैनात

Update:2016-05-15 04:42 IST

बहराइचः यहां के हरदी थाना इलाके के मजरा रखौना गांव में बैल को मार डालने से तनाव फैल गया। मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। सीओ भी मौके पर हैं। इस मामले में सभी सात आरोपी फरार हैं।

ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ करते पुलिस अफसर

क्या है मामला?

-ननकऊ नाम के शख्स का बैल दो दिन पहले चोरी हुआ था।

-शनिवार को कटा हुआ बैल नरकोटवा जंगल में ग्रामीणों ने देखा।

-गुस्साए लोग मौके पर पहुंचे, तनाव फैलते देख पुलिस भी आई।

-तनाव बढ़ता देख हरदी, बौंडी और खैरीघाट थानों की पुलिस बुलाई गई।

-बड़ी मुश्किल से पुलिस ने लोगों को शांत कर घर भेजा।

पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर बैल के अवशेष दफ्न करवाए

क्या कहना है पुलिस का?

-सीओ विजय शंकर मिश्र के मुताबिक सात लोग आरोपी हैं और फरार हैं।

-पुत्तन, तजम्मुल, शमशेर, शराफत अली, साबिर अली, अमजद और हनीफ आरोपी हैं।

-सभी पर गोहत्या निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

-आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज होगा।

-आरोपियों में से तीन के खिलाफ हत्या का केस पहले से है।

Tags:    

Similar News