शौच के लिए गई महिलाओं से ठाकुरों ने की मारपीट, नाराज दलितों ने किया DM आवास का घेराव

Update:2017-06-09 10:20 IST

आगरा: थाना निबोहरा में ठाकुरों ने दलित महिलाओं को खेत में शौच करने पर जमकर पीट दिया। इसके अलावा उन्होंने दलितों के घरों पर पथराव भी किया। पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़ित महिलाएं जिलाधिकारी आवास का घेराव करने आगरा पहुंची। जिसके बाद पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आनन-फानन में 7 लोगों को हिरासत में ले लिया गया और जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

-आगरा में शहरंपुरकांड की पुनरावृत्ति होने से बच गई।

-दबंग ठाकुरों के खेत में दलित महिलाएं को शौच के लिए जाना भारी पड़ गया।

-दरअसल थाना निबोहर स्थित चमरोली में गुरुवार देर शाम लगभग 7:00 बजे गांव की कुछ महिलाएं होतीराम के खेत में शौच के लिए गईं थी।

-आरोप है कि होतीराम ने उनसे गाली-गलौच और मारपीट की।

-महिलाएं घर पहुंची और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पुलिस ने दबंगों का पक्ष लिया।

पुलिस के जाने के बाद दबंगों ने की मारपीट

-पुलिस के जाने के बाद मौके पर आए दबंगों ने महिलाओं से मारपीट की।

-जिसके बाद देर रात ग्रामीणों के साथ महिलाएं ट्रैक्टर से आगरा में डीएम गौरव दयाल के निवास पर बाहर धरने पर बैठ गई।

-इस घटना से सरकारी अफसरों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ फतेहाबाद ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए -ग्रामीणों और महिलायों को समझाया और तत्काल 7 आरोपियों को गिरफ्तार करवाया।

-तब जाकर महिलाए शांत हुई और धरना ख़तम किया।

एक ओर जहां आगरा आए अनुसूचित जातियों के आयोग के चेयरमैन जिस दिन सभी अधिकारियों से बैठक कर दलितों की सुरक्षा और न्याय देने की बात कहते हैं और उसी दिन ऐसे मामला सामने आना कहीं न कहीं साबित करता है कि अधिकारी मोदी और योगी सरकार के मंत्रियो के आदेशो पर ध्यान नहीं देते।

Tags:    

Similar News