OLX पर संभल कर करें खरीदारी, बिक रहा है लूट का माल

विकासनगर निवासी सिराज अहमद कपड़े की दुकान पर काम करते हैंं। 26 जनवरी को उन्होंने वेबसाइट पर एक पुराना सैमसंग का टेबलेट देखा। इसकी बाजार में कीमत 15 हजार है, लेकिन बेबसाइट पर 3600 थी। सेलर के साथ मोलभाव करने के बाद सिराज ने तुरंत उसे खरीदने की इच्छा जताई।;

Update:2016-02-13 13:12 IST

लखनऊ: अगर आप ऑनलाइन पुरानी चीजों की खरीदारी कर रहे हैं तो जरा संभल कर करें, वरना आप मुश्किल में फंस सकते हैं। जी हां! क्योंकि अब इस टूल का इस्तेमाल आम शहरी के साथ साथ लूटेरे भी कर रहे हैं।

क्या था पूरा मामला

-विकासनगर निवासी सिराज अहमद कपड़े की दुकान पर काम करते हैंं।

-26 जनवरी को उन्होंने वेबसाइट पर एक पुराना सैमसंग का टेबलेट देखा।

-इसकी बाजार में कीमत 15 हजार है, लेकिन बेबसाइट पर 3600 थी।

-सेलर के साथ मोलभाव करने के बाद सिराज ने तुरंत उसे खरीदने की इच्छा जताई।

-सिराज सेलर द्वारा बताई गई जगह पर गया और टेबलेट खरीद लिया।

-11 फरवरी को उसके पास विकासनगर थाने से फोन आया।

-सिराज जब थाने पहुंचा तो उसे पूरा माजरा समझ आया।

-दो दिन की पुलिस हिरासत में उससे कड़ी पूछताछ की गई।

-सिराज के पास न तो कोई रशीद थी और न ही विक्रेता के बारे में कोई जानकारी।

क्या कहते हैं एसओ विकास नगर

-पुलिस द्वारा दो महीने पहले एक मोबाइल शॉप में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

-इसमे दुकानदार ने टेबलेट की डिटेल और आईईएम आई नंबर दिया गया था।

-काफी छानबीन के बाद पता चला कि वो टेबलेट सिराज द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

-सिराज ने इस टेबलेट को ओएलएक्स से खरीदने की बात कही है।

Tags:    

Similar News