विश्व कैंसर दिवस: जौनपुर में बायोटेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं ने तैयार किए मॉडल
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कहा कि सभी को मिलकर जौनपुर सहित पूरे समाज में इस समस्या से निदान पाने के लिए सभी को जागरूक कराना होगा और उन्होंने छात्रों से अपने जीवन शैली व सकारात्मक और सार्थक बदलाव लाने तथा फास्ट फूड,धूम्रपान, दोहरा इत्यादि से दूर रहने की अपील किया है।;
जौनपुर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल पोस्टर, बैनर एवं फ्लेक्स प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों ने विशेष रूप से मुंह के कैंसर,फेफड़ों का कैंसर, स्तन कैंसर,अस्थि कैंसर रक्त कैंसर के अनेकों तरह के मॉडल का प्रदर्शन किया।
दोहरा के सेवन से सबसे अधिक माउथ कैंसर का रूप
जौनपुर में दोहरा के सेवन के कारण सबसे अधिक माउथ कैंसर का सबसे बड़ा रूप है। छात्रों ने लोगों से दोहरा न खाने की अपील भी की इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने छात्रों के साथ तमाम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा भी की और सभी बच्चों से नशा खोरी के खिलाफ एक साथ मुहिम चलाने की बात कहा।
नशा मुक्त एवं जागरूकता की दिलाई शपथ
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कहा कि सभी को मिलकर जौनपुर सहित पूरे समाज में इस समस्या से निदान पाने के लिए सभी को जागरूक कराना होगा और उन्होंने छात्रों से अपने जीवन शैली व सकारात्मक और सार्थक बदलाव लाने तथा फास्ट फूड,धूम्रपान, दोहरा इत्यादि से दूर रहने की अपील किया है। इसके साथ ही प्रत्येक छात्र को कम से कम एक व्यक्ति को नशा मुक्त एवं जागरूकता करने की शपथ भी दिलाया।
ये भी पढ़े ...... चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव: अंबेडकर नगर में हुआ आयोजन, शहीदों को किया याद
इस कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर छात्रों के तैयार किए गए मॉडलों की प्रशंसा भी की इस अवसर पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ अभय कुमार गुप्ता,डॉ अभिषेक श्रीवास्तव,डॉ संजय कुमार विश्वकर्मा एवं कॉलेज से प्रवक्ता डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ मयंक,अहमद अब्बास खान,राजबहादुर इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : कपिल देव मौर्य
ये भी पढ़े ...... बोले पीएम मोदी: पहले वोट बैंक का बही खाता था किसान, अब बदल चुकी है सोच
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।