यूपी के इस जेल में DM और SP के साथ छापेमारी करने पहुंचे जज, दिया ये आदेश

यूपी के शाहजहांपुर में जिला जज, डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से जिला जेल के अंदर छापा मारा। छापेमारी की कार्रवाई से जेल में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान जेल में बंद कैदियों ने डीएम से तमाम शिकायतें की;

Update:2018-12-15 14:56 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में जिला जज, डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से जिला जेल के अंदर छापा मारा। छापेमारी की कार्रवाई से जेल में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान जेल में बंद कैदियों ने डीएम से तमाम शिकायतें की। जिसके बाद डीएम ने बंदियों की शिकायतों के मामले मे जांच के आदेश दिए है। जेल के अंदर डीएम एसपी और जिला जज करीब एक घंटे तक छापेमारी करते रहे। और कैदियों से उनकी शिकायतें सुनते रहे।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुरः प्रेमिका की चाहत में पहले बना भक्त फिर बन गया चोर

ये है पूरा मामला

शनिवार को जिला जज डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी एस चिनप्पा अचानक जिला जेल पहुंच गए। उनके साथ सीएमओ आरपी रावत भी मौजूद थे। सभी आलाधिकारी जेल मे करीब एक घंटा रूके। हालांकि छापेमारी के दौरान आलाधिकारियों को जेल मे संदिग्ध कुछ भी नहीं मिला।

लेकिन जेल बंद कैदियों ने आलाधिकारियों से तमाम शिकायतें की। जिसे सुनकर डीएम ने तत्काल उन शिकायतों के लिए जांच के आदेश दिए है। सभी अधिकारियों ने जेल में साफ सफाई और खाने पीने की गुणवत्ता के बारें में जानकारी ली। साथ ही कुछ दिनों में जेल हुई मौतों के मामले मे जिलाधिकारी ने बीमार कैदियों के लिए अच्छे इलाज और गंभीर बीमार कैदियों को रेफर करने के आदेश दिए है।

वहीं इस मामले जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि अचानक छापेमारी की गयी है। छापेमारी मे ऐसा कुछ नहीं मिला है। लेकिन जेल मे बंद कैदियों ने कई शिकायतें की है। जिसकी जांच के आदेश दिए है। साथ ही बीमार बंदियों और गंभीर कैदियों को रेफर करने आदेश दिए है।

ये भी पढ़ें...शौचालय न होने से शाहजहांपुर के इस गांव में टूट जाती है शादी

Tags:    

Similar News