धर्म परिवर्तन की सूचना पर मचा हड़कंप, जांच करने पहुंची पुलिस तो सामने आया सच
यूपी के शाहजहांपुर में चंगाई सभा मे धर्म परिवर्तन की सूचना पर हिंदू संगठनों ने विवाद खड़ा कर दिया। धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने चंगाई सभा को बंद करा दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चंगाई सभा का आयोजन करने वाले शख्स को थाने बुलाया है।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में चंगाई सभा मे धर्म परिवर्तन की सूचना पर हिंदू संगठनों ने विवाद खड़ा कर दिया। धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने चंगाई सभा को बंद करा दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चंगाई सभा का आयोजन करने वाले शख्स को थाने बुलाया है।
फिलहाल पुलिस धर्म परिवर्तन जैसे घटना से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि गांव के कुछ पुरूष और महिलाएं गांव मे एक कार्यक्रम कर रही थी। जिसमे धर्म को लेकर ध्यान लगाया जा रहा था। विवाद जैसी कोई स्थिति नही है। कार्यक्रम बंद कर दिया गया है। वही चंगाई सभा कर रहे लोगों ने बताया कि यहां धर्म परिवर्तन नही किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...US की नौकरी छोड़ गायों में तलाशा रोजगार, बने शाहजहांपुर के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक
दरअसल खुटार थाना क्षेत्र के कुंभिया माफी गांव मे एक चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। ये चंगाई सभा गांव का रहने वाला हरीश चंद्र करवा रहा था। आसपास के गांव जेबां, गेहूंआ और पुवायां कस्बे के करीब दो दर्जन महिलाए और पुरूष इस चंगाई सभा मे शामिल हुइ थी। सभा मे धर्मिक किताब बाइबिल और कुछ पुस्तके भी थी।
इलाके मे खबर फैली कि सभा मे धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। खबर सुनते ही इलाके के हिंदू संगठन के नेता सचिन मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुचे और सभा को बंद करा दिया । उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने चंगाई सभा मे मौजूद लोगो से पूछताछ की। मौके से पुलिस को बाईबिल किताब और कुछ धार्मिक पुस्तके की बरामद की है।
हालांकि ये साफ नही हो पाया कि इस चंगाई सभा मे धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। चंगाई सभा करने वाला शख्स हरीश चंद्र ने सभा को लेकर ऐतराज के बाद बंद कर दिया और पुलिस हरीश चंद्र को थाने बुलाने की बात कहकर चली गई।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर : छात्रा टीचर से करना चाहती थी शादी, मौत को लगाया गले
चंगाई सभा करने वाले हरीश चंद्र का कहना है कि यहां धर्म परिवर्तन नही कराया जा रहा था। यहां एक धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहा था। जिसमे बिमार महिलाए और पुरूष आए थे। वह ईश्वर का ध्यान लगा रहे थे। अगर किसी को इससे ऐतराज है तो वह इस कार्यक्रम को बंद कर देंगे और अब कभी वह इस कार्यक्रम को नही करेंगे।
वहीं एसआई सोनपाल का कहना है कि धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी। मौके पर देखा तो एक धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहा था। सभी एससी बरादरी के लोग मौजूद थे। जिसमे महिलाएं भी थी। सभा करने वाले शख्स का कहना था कि बिमार महिलाए और पुरूष ईश्वर का ध्यान लगा रहे थे। यहां धर्म परिवर्तन नही किया जा रहा था। मौके से बाईबिल और कुछ पुस्तके मिली जरूर है लेकिन धार्मिक पुस्तकों को कोई भी पढ़ सकता है। इसलिए धर्म परिवर्तन की बात सामने आई है। फिलहाल सभा को बंद करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: सीएम योगी ने कहा- जनवरी में होगी शिक्षकों और पुलिसकर्मियों की भर्ती