अमेठी: धरती पर भगवान के बाद दूसरा दर्जा गुरु का है, समाज में इसका प्रचलन भी है। लेकिन यहां मुस्तकीम इंटर कालेज का एक टीचर तो जल्लाद बन गया। मामूली बात पर उसनें छात्र की जमकर धुनाई कर दी।
यह भी पढ़ें: यहां बना है देश का पहला मकड़ालय, रखीं हैं 150 तरह की मकड़ियां, और भी है बहुत कुछ…
घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आप स्वयं देख सकते हैं कि उक्त टीचर ने बच्चे को कैसी सज़ा दी है। फिलहाल पीपरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी टीचर द्वारा बच्चों की पिटाई का ये कोई पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी उनके द्वारा बच्चों की पिटाई की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: मेयर बन जाने के बाद भी इस महिला ने नहीं छोड़ा दूध बांटने का काम
दरअसल, पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानीपुर गांव स्थित मुस्तकीम इंटर कालेज का है। जहां 11 वी के छात्र संजय वर्मा की मामूली बात को लेकर स्कूल के अध्यापक जैनुल हसन ने संजय की जमकर पिटाई की।
यह भी पढ़ें: यहां सिलेबस में शामिल है भागवत गीता, मुस्लिम छात्र भी शामिल होते हैं कक्षा में
छात्र इससे सहम गया जब यह बात छात्र के परिजनों को पता चली तो परिजनों ने स्कूल प्राशासन से शिकायत किया, कोई कार्यवाही नही होंने पर परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पीपरपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/12/VID-20181229-WA0002.mp4"][/video]
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/12/VID-20181229-WA0005.mp4"][/video]
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/12/VID-20181229-WA0006.mp4"][/video]
वहीं, जब इस मामले को लेकर सीओ पीयूष कांत राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्र संजय वर्मा के परिजनों द्वारा थाने में शिकायत की गई, शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज का कार्यवाई की जा रही है।