Jaunpur News: जौनपुर पुलिस लाइन में राज्य मंत्री गिरीश यादव ने किया ध्वजारोहण, जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्रता दिवस
Jaunpur News Today: इस दौरान पुलिस लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को गिरीश यादव द्वारा सम्मानित किया गया, विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों नें राष्ट्रवादी सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया...;
Jaunpur News in Hindi: जौनपुर, आज क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे जिले भर में बड़े धूमधाम से मनाया गया, सभी सरकारी कार्यालयों , प्राइवेट संस्थानों , सरकारी समितियां, स्कूलों ग्राम पंचायत कार्यालय में हर जगह तिरंगा फहराया गया। जौनपुर पुलिस लाइन में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार भी मौजूद रहे।
इस दौरान पुलिस लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को गिरीश यादव द्वारा सम्मानित किया गया, विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों नें राष्ट्रवादी सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया । इस मौके पर मंत्री गिरीश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हमारे पूर्वजों के संघर्ष किया दिल आता है और हमारे नौनिहालों के मन में देशभक्ति की भावना, राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सीखता है।
पूरे जिले भर में रही गणतंत्रता दिवस की धूम
गणतंत्र दिवस की तस्वीर पूरे जिले भर से आई और हर जगह सरकारी कार्यालय हो या प्राइवेट संस्थान हो ध्वजारोहण किया गया लोगों ने बड़े ही उत्साह से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। भाजपा जिला कार्यालय सीहीपुर में जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह मैं तिरंगा झंडा फहराया इस दौरान भाजपा के जिले के सभी कार्यकर्ता मौजूदरहे। बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने भी इस मौके पर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, जिले के हर कोने में सिकरारा बदलापुर शाहगंज हर जगह शिक्षकों ग्राम प्रधानों और नेताओं द्वारा तिरंगा झंडा फहरा कर गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।