Jaunpur Accident News: लापरवाही ने ली युवक की जान, एक की हुई मौत तो दूसरा है घायल

Jaunpur News Today: स्कूटी से जा रहे दो युवकों की बकरी का चारा काटने वाली लग्गी में फंसने से गर्दन कट गई और एक की मौत हो गई दूसरा का इलाज चल रहा है।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-01-25 17:18 IST

Jaunpur News Today Road Accident Elderly Cyclist Dies After Being Hit by Bus (Newstrack)

Jaunpur News in Hindi: जौनपुरछोटी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, ऐसा ही एक मामला खेतासराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुरूदौली में हुआ है स्कूटी से जा रहे दो युवकों की बकरी का चारा काटने वाली लग्गी में फंसने से गर्दन कट गई और एक की मौत हो गई दूसरा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने टीम गठित करते हुए मामले में शामिल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक गौतम निवासी लपरी अपने चचेरे भाई आदर्श के साथ शनिवार शाम को अमरेथुवा की तरफ जा रहा था। तभी तभी बकरी का चारा काटकर लौट रहे रिजवान और बसंराज राजभर विपरीत दिशा से कंधे पर लग्गी लिए हुए आ रहे थे। तभी लग्गी में अभिषेक की गर्दन फंस गई और वह रोड पर गिर पड़ा, स्कूटी की रफ्तार तेज थी इसलिए घाव ज्यादा गहरा हो गया और वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल दोनों लोगों को अस्पताल भेजा और उनके परिजनों को भी सूचना दी। लेकिन अस्पताल में अभिषेक ने दम तोड़ दिया।

चार बहनों का इकलौता भाई था अभिषेक

अभिषेक के पिता मिट्ठू लाल जो की मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं, उनकी कुल पांच संतानों में चार बेटियां हैं और इकलौता अभिषेक बेटा था और सबसे बड़ा था। वही परिवार की पूंजी था वही परिवार का सहारा था उसके जाने से पूरे परिवार पर कहर टूट गया।

मामले में क्षेत्राधिकार ने दी जानकारी

मामले में क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की घटना के तुरंत बाद ही खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक शैलेंद्र राय, पुलिस कांस्टेबल विनोद प्रजापति अन्य के साथ टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोंगर बॉर्डर के पास से शनिवार को नामजद आरोपी रिजवान अहमद, वंशराज राजभर निवासी ग्राम अमरेथुआ थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लग्गी और स्कूटी वाहन को भी बरामद कर लिया है

Tags:    

Similar News