Akhilesh Yadav in Mahakumbh: प्रयागराज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव, बेटे अर्जुन के साथ महाकुंभ में लगायी पुण्य की डुबकी

Akhilesh Yadav in Mahakumbh: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार दोपहर प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट से सीधे महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचेंगे।;

Update:2025-01-26 12:35 IST

Akhilesh Yadav snan Mahakumbh 2025 News (Photo Social Media)

Akhilesh Yadav in Mahakumbh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार के बाद अब महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगायी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपा प्रमुख रविवार दोपहर बेटे अर्जुन के साथ बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। हवाई अड्डे से वह सीधे महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे और पुत्र के साथ संगम में डुबकी लगायी। स्नान करने के बाद अखिलेश यादव ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और फिर वहां पर मौजूद लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी प्रयागराज महा कुम्भ पहुंचे और त्रिवेणी संगम में उन्होंने स्नान किया। अखिलेश ने संगम 11 डुबकी लगाई हैं और कहा कि गंगा मैया जब बुला ले या संगम आने का जब लिखा हो तब आ जाता है इंसान। अखिलेश मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।

हाल में ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेले में स्नान करने वालों के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार दोपहर प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट से सीधे महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचेे। संगम तट पर पहुंचने के बाद सपा मुखिया ने बेटे अर्जुन के साथ पुण्य की डुबकी लगायी। स्नान करने के बाद अखिलेश यादव ने मां गंगा की पूजन और आरती की। प्रयागराज महाकुंभ में भ्रष्टाचार के आरोप पर आरोप लगाते रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि गंगा मैया जब बुला ले या संगम आने का जब लिखा होता है तभी आप संगम आते हैं।


अपने पिता मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापित करने के विवाद पर अखिलेश ने संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए कहां की विवाद इसलिए नहीं होना चाहिए कि वहां पर लोगों की सेवा हो रही है। दान हो रहा है। यह दान का क्षेत्र है यहां दान के लिए लोग आते हैं। उनका कहना है यहां किला है और भारत सरकार को यह दान में यूपी टूरिज्म को दे देना चाहिए । जिससे जनता को सुविधा और सरकार को सहूलियत मिलेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि तीन नदिया संगम में बहती हैं, ये तीनों प्रेरणा देती हैं कि सद्भावना ,सहनशीलता और सौहार्द बनी रहे हमारे अंदर तभी महा कुम्भ का अहसास रहेगा। अखिलेश ने कहा कि 144 साल बाद यह मौका आया है सभी स्टार्स लाइन में है और हमें भी यह मौका मिल गया।


अखिलेश आज संयम और श्रद्धालु के तेवर में नजर आए और वह मीडिया के उलझने वाले सवालों से बचते रहे। बीजेपी द्वारा महाकुंभ को अब तक सबसे अच्छा कुंभ बताने पर अखिलेश ने तंज कसा और कहा कि बीजेपी वालों के लिए कहना है कि कुंभ में आए तो सहनशीलता के साथ स्नान करे लोग यहां वाटर स्पोर्ट्स के लिए नहीं आते पुण्य के लिए दान के लिए आते हैं। स्नान के बाद अखिलेश ने सूर्य को अर्घ्य भी दिया।


हरिद्वार में गंगा में लगायी थी डुबकी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के दिन हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगायी थी। हालांकि वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। गंगा स्नान की तस्वीरें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की थी। तस्वीरों के साथ कैप्शन में सपा मुखिया ने लिखा था कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

Tags:    

Similar News