Jaunpur News:संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Jaunpur News: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौली में सरिया मिस्त्री का शव मंगलवार को सुबह मिलने से हड़प्पा मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।;
Jaunpur News
Jaunpur News: बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौली में सरिया मिस्त्री का शव मंगलवार को सुबह मिलने से हड़प्पा मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक राजाराम उर्फ गुड्डू गौतम 40 पुत्र मटरू गौतम निवासी अहिरौली सोमवार रात्रि को अपने दोस्त के घर बरौली बर्थडे में पार्टी में गए हुए थे , रात्रि में वह घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने छानबीन शुरू की उनके मोबाइल पर फोन भी मिला है
लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। किसी के द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव बरौली में कोटेदार के घर के निकट पड़ा हुआ है परिजन वहां पहुंचे और मृतक की पहचान करते ही कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गुड्डू की हत्या की गई है
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इस बीच, घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण बदलापुर थाने पर जमा हो गए, जिससे वहां तनाव का माहौल बन गया। लोग इस मामले में त्वरित कार्रवाई और जांच की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है ।