Jaunpur News: बाकराबाद रेलवे फाटक पर ट्रैक मरम्मत का काम शुरू, आवागमन ठप
Jaunpur News: विभाग के सेक्सन इन्जिनियर अरूण कुमार पांडेय ने बताया कि बी सी यम मशीन व जेसीबी द्वारा गेट नंबर 32 c/ e2 पर सोमवार की देर रात्रि से मरम्मत का कार्य शुरु है;
Jaunpur News
Jaunpur News: वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड पर सिरकोनी रेलवे स्टेशन के बाकराबाद रेलवे फाटक के पास रेलवे विभाग ट्रैक का मेनिमेंटस कार्य कराया जा रहा है।इसके चलते फाटक से वाहनों का आना जाना बन्द किया गया है।काम खत्म होने के बाद पुनः आवागमन शुरू हो जाएगा।
विभाग के सेक्सन इन्जिनियर अरूण कुमार पांडेय ने बताया कि बी सी यम मशीन व जेसीबी द्वारा गेट नंबर 32 c/ e2 पर सोमवार की देर रात्रि से मरम्मत का कार्य शुरु है।यह बुधवार तक चलेगा। जिसके कारण गेट नंबर 32c/e2 बाकराबाद मार्ग अवरूद्ध रहेगा। जब यह रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हो जायेगा तो पुनः मार्ग पूर्ण रूप चालू कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यह मरम्मत कार्य दो साल बाद किया जाता है।इससे रेलवे लाइन पूरी तरह से दुरुस्त हो जाती है।जरूरत के हिसाब से सामान भी लगाया जाता है।इस मरम्मत कार्य में रेलवे विभाग के जेई संदीप कुमार दर्जनों कर्मचारी मरम्मत कार्य में लगे हुए हैं।