Jalaun News: कानपुर झांसी हाईवे में दो वाहनों में लगी आग, चालकों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Jalaun News: जालौन में कानपुर झांसी हाईवे पर रात में उस समय हड़कंप मच गया जब कर्नाटक से माचिस लेकर एक ट्रक कानपुर की ओर जा रहा था। ट्रक में अचानक आग लग गई।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-01-26 13:52 IST

Two vehicles caught fire on Kanpur Jhansi Highway drivers saved their lives Jalaun news in hindi (Photo: Social Media)

Jalaun News: जालौन में हाईवे पर रात में उस समय हड़कंप मच गया जब माचिस से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे वह भीषण रूप से जलने लगा। वहीं टमाटर से लदी एक डीसीएम में भी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटें देखकर दोनों वाहनों के चालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारण हाईवे पर हड़कंप मच गया और जाम लग गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दोनों वाहन बुरी तरह जलकर राख हो चुके थे।

जानकारी के मुताबिक जालौन में कानपुर झांसी हाईवे पर रात में उस समय हड़कंप मच गया जब कर्नाटक से माचिस लेकर एक ट्रक कानपुर की ओर जा रहा था। ट्रक में अचानक आग लग गई। लपटें देखकर चालक ने ट्रक को सड़क पर रोक दिया और कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें देखकर चालक ने भी वाहन को सड़क पर रोक दिया और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

घटनास्थल की तस्वीर

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं जहां अलग-अलग वाहनों में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग के कारण हाईवे पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। यातायात सुचारू कराने के लिए टोल कर्मचारियों को बुलाया गया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच कराई जा रही है। दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित हैं और यातायात बहाल करा दिया गया है। 

Tags:    

Similar News