आसमान से बरसी आग: पारा पहुंचा 43 के पार, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

आसमान से बरसी आग: जून की शुरुआत होते ही गर्मी ने अपना भीषण (heat stroke) रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ में एक हफ़्ते से पड़ रही तेज गर्मी से लखनऊ वासी बेहाल हो गए हैं।

Update:2022-06-05 18:24 IST

राजधानी लखनऊ में गर्मी का प्रकोप: Photo - Social Media

Lucknow: जून महीने की शुरुआत होते ही गर्मी ने अपना भीषण (heat stroke) रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ (capital Lucknow) में पिछले एक हफ़्ते से पड़ रही तेज गर्मी से लखनऊ वासी बेहाल हो गए हैं। तेज धूप ने लखनऊ वासियों को इस कदर बेहाल कर दिया कि लोगों को इससे बचने के लिए गमछे और दुपट्टे का सहारा लेना पड़ रहा है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह के अंत तक लोगों को इस भीषण गर्मी से मुक्ति (escape from the scorching heat) मिल सकती है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

बारिश ही दिला सकती है भीषण गर्मी से मुक्ति

हालाँकि मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) का मानना है कि इस बार पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले सालों के मुक़ाबले ज़्यादा बारिश होगी। लेकिन फ़िलहाल अभी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

सड़कों पर पसरा सन्नाटा

राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी का आलम यह है कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा नज़र आ रहा है। भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों के चलते रविवार होने के बावजूद लोगों ने लोगों ने घरों से बाहर निकलने में परहेज किया। शहर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर दोपहर के समय करीब-करीब सन्नाटा ही पसरा रहा।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


Tags:    

Similar News