प्रेमिका के घर पहुंचा आशिक, परिवार वालों ने पत्थरों से किया लहुलुहान
अवैध संबंधों के कारण दिन दहाड़े पत्थरों से युवक का सिर कूचल कर उसे मार दिया गया। ग्रामीणों की सूचना ..
जालौनः अवैध संबंधों के कारण दिन दहाड़े पत्थरों से युवक का सिर कूचल कर उसे मार दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में चाचा, उसके दो भतीजे, भतीजी व बहू को हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि रामपुरा थाने के ऊमरी कस्बे में गुरूवार को अपरान्ह एक बजे विवाहिता प्रेमिका से मिलने पहुंचे उरई निवासी बन्टी उर्फ भूत पर प्रेमिका के भाइयों का टूटा कहर। मोटर साइकिल पर बन्टी का एक साथी भी था जो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला। प्रदीप के परिजनों ने घेरकर उसे पटक लिया और पत्थर गुम्मों से उसका सिर कुचल डाला। जिसके बाद से वह बुरी तरह से घायल हो गया।
इसी बीच खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बन्टी को घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में भर्ती कराया गया है। वही रामपुरा के प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने बताया कि प्रारंम्भिक पड़ताल के बाद प्रदीप के भाई जितेन्द्र, उसके दो पुत्रों चन्दन उर्फ ठेला व आकाश उर्फ जानू, पुत्री ज्योति पत्नी अनिल व जितेन्द्र की एक बहू को हिरासत में ले लिया गया है।
पांच दिन पहले मायके आई थी प्रेमिकाः
पता चला है कि युवक की प्रेमिका की उरई में जहां उसकी ससुराल है वहीं पास में बन्टी रहता है। इसी कारण बन्टी के उससे नजदीकी संबंध हो गये थे। प्रेमका-पांच दिन पहले मायके आ गई थी जिससे आज बन्टी भी उसके पीछे-पीछे ऊमरी आ पहुंचा और जानलेवा हमले का शिकार बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि प्रेमिका के घर वालों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं।