बड़ी खबर: अब 169 करोड़ से शहर में होंगे बिजली के 18० काम
नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि बिजली के 52 नए काम के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। इन पर 147 करोड़ 24 लाख का खर्चा आएगा।
नोएडा। नोएडा की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2०2०-21 में 169 करोड़ 7० लाख का बजट तय किया है। इसके जरिए पूरे शहर में बिजली के 18० काम किए जाएंगे।
ऐसे मिली सुशांत के मौत की खबर, इस शख्स ने तुरंत बताया पुलिस को
बिजली के 52 नए काम के लिए टेंडर जारी
नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि बिजली के 52 नए काम के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। इन पर 147 करोड़ 24 लाख का खर्चा आएगा। इसके अलावा 113 पुराने काम हैं जिनका रखरखाव किए जाने के लिए भी टेंडर जारी किए गए हैं। इन काम पर 17 करोड़ 73 लाख का खर्चा आएगा। सीईओ ने बताया कि इस प्रकार 165 काम के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। इन पर 164 करोड़ 97 लाख का खर्चा आएगा।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा करीब 15 काम का बजट तैयार किया गया है। इनके लिए जल्द टेंडर जारी किए जाएंगे। इनमें नए 6 काम पर 4 करोड 13 लाख और पुराने 9 काम के रखरखाव पर 6० लाख रुपए का खर्चा आएगा।
नौकरी पर बड़ा खतरा: बरपेगा कोरोना का कहर, कई सारे होंगे बेरोजगार
ये होंगे नए काम
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-96 में बिजली सबस्टेशन, सेक्टर-18 के तीन बिजली घर से सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन में बने सबस्टेशन तक लाइन, रजनीगंधा अंडरपास में फसाड लाइटें लगाई जाएगी। सेक्टर-15० स्थित शहीद भगत सिह पार्क और सेक्टर-62 के पास फाउंटेन बनाए जाएंगे। सेक्टर-91 औषधि पार्क में लेजर शो की व्यवस्था होगी। नोएडा स्टेडियम में बन रहे क्रिकेट व इंडोर स्टेडियम में बिजली से संबंधित कामकाज होंगे।
रिपोर्टर- दीपांकर जैन, नोएडा
बेंगलुरु में नहीं बढ़ेंगे कंटेनमेंट जोन, येदियुरप्पा सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम