विदेश से भारत में आकर जिस्मफरोशी का धंधा करती थी ये लेडी, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

Update:2018-12-26 14:46 IST

गोरखपुर: भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर पुलिस और इमिग्रेशन विभाग की टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जब एक विदेशी महिला व दलाल को फर्जी आधार के साथ गिरफ्तार किया गया। जांच में महिला के पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला। उसने फर्जी तरीके से दिल्ली में आधार कार्ड बनवाया था। उसी आधार पर वह लंबे समय से भारत में रह रही थी। पूछताछ में महिला ने अपना नाम दिलाफरुज नोरोवा निवासी उज़्बेकिस्तान बताया है।

वह जनवरी में उज्बेकिस्तान से नेपाल आई थी। मई में बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर एक एजेंट ने नेपाली वेशभूषा पहनाकर सीमा पार कराकर दिल्ली भेज दिया। दलाल के साथ वह दिल्ली में जिस्मफरोशी का धंधा करती थी। महिला के पास ओरिजिनल पासपोर्ट नहीं था पासपोर्ट की कलर फोटोकापी से उसकी पहचान की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें...पत्नी ने नहीं बेचा अपना तन, तो पति ने किया ऐसा घिनौना काम…..

खुफिया एजेंसी की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दिल्ली के बी 352 ग्राउंड फ्लोर, वैष्णो अपार्टमेंट वसंत कुंज इलाके में एक मकान में किराए पर रहती थी। जहां उसने सिमरन सिद्धकी के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया था। पकड़ा गया दलाल संदीप तिवारी लूथरा फार्म 244 एमसीडी वाटर पंप रजोकरी दिल्ली निवासी बताया जा रहा है। वह 1 जुलाई से 15 जुलाई 2017 तक कजाकिस्तान में रहा है। दोनों से पूछताछ चल रही है।

आव्रजन अधिकारी केएम प्रसाद ने बताया कि दलाल के साथ एक उज़्बेकिस्तानी महिला को पकड़ा गया है। महिला एवं दलाल को हिरासत में लेकर खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है।

वहीं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजावन कहा कि इस मामले में विदेशी अधिनियम 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। और खुफिया एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है ।

ये भी पढ़ें...यहां हर बहु को करना पड़ता है जिस्मफरोशी का काम,मना करने पर होता है बुरा अंजाम

Tags:    

Similar News