Mirzapur: मिर्जापुर में 800 करोड़ से अधिक निवेश करेगी तीन कंपनियां, सीमेंट व सोलर एनर्जी में करेगी इन्वेस्टमेंट

Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में निवेश को लेकर तीन कंपनी सामने आई थी, जहां तीनों कंपनी मिर्ज़ापुर में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Report :  Brijendra Dubey
Update:2022-10-14 17:10 IST

मिर्जापुर में 800 करोड़ से अधिक निवेश करेगी तीन कंपनियां

Mirzapur: उत्तर प्रदेश का पिछड़ा जनपद कहा जाने वाला मिर्ज़ापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पहल के बाद तीन बड़ी कंपनी निवेश करने जा रही है। इस निवेश से जहां एक तरफ औद्योगिक विकास (industrial development) होगा, वहीं दूसरी ओर रोजगार का भी सृजन होगा। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Uttar Pradesh Global Investors Summit) के जरिये सरकार निवेशकों को मौका दे रही है, वहीं कुछ दिन पहले सेरेमनी के माध्यम से उद्योगपतियों व कारोबारियों को निवेश करने को लेकर बल दिया गया था। मिर्ज़ापुर जिले में डालमिया, जिंदल व आरएलजे जैसी कंपनी निवेश करेगी।

800 करोड़ रुपये का तीन कंपनी करेंगी निवेश

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में निवेश को लेकर तीन कंपनी सामने आई थी, जहां तीनों कंपनी मिर्ज़ापुर में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जनपद के लालगंज में डालमिया की ओर से लगभग 660 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण कराया जाएगा। करीब 35.75 एकड़ के क्षेत्रफल में सीमेंट फेक्ट्री स्थापित की जाएगी। जमीन मिलने के बाद बाउंड्रीवाल का काम शुरू हो गया है, जहां तेजी के साथ काम किया जा रहा है। चुनार क्षेत्र में आरएलजे कंपनी के द्वारा सौ करोड़ से अधिक का निवेश किया जा रहा है, जहां आरएलजे कंपनी भी 16 एकड़ क्षेत्रफल में सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करेगी। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जिंदल कंपनी इन्वेस्ट करने जा रही है। जिंदल कंपनी 60 करोड़ रुपये की लागत से सोलर प्लांट की स्थापना करेगी। सोलर प्लांट के लिये 50 एकड़ जमीन भी मिल गई है, हालांकि अभी प्रदूषण विभाग की तरफ से एनओसी नही मिलने से कार्य शुरू नही हो पाया है। यह सोलर प्लांट पावर हाउस के पास स्थापित किया जाएगा।

डेढ़ हजार से अधिक रोजगार का होगा सृजन

जिले में इन कंपनियों के स्थापित होने से न सिर्फ औद्योगिक विकास होगा, बल्कि रोजगार का सृजन भी होगा। जिले में हो रहे इस इन्वेस्ट के बाद करीब प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार के द्वारा उद्यमियों को निवेश करने के लिये लगातार सेमिनार व अन्य सम्मेलन के माध्यम से पहल कर रही है। बड़ी कंपनियों के इन्वेस्ट करने के बाद अब लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद बढ़ गई है।

निवेश को लेकर किया जा रहा है कार्य: उद्योग उपायुक्त

उद्योग उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि जिले में 660 करोड़ की लागत से डालमिया सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण करा रही है। बाउंड्रीवाल का कार्य शुरू हो गया है। अन्य कागज की कार्यवाई पूरी की जा रही है। यही ने आरएलजे व जिंदल कंपनी भी इन्वेस्ट करने जा रही है। इससे न सिर्फ जिले का विकास होगा बल्कि युवाओं को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे।

Tags:    

Similar News