आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत कई घायल, प्रशासनिक मदद का एलान

Update: 2016-06-27 08:13 GMT

बस्ती: आकाशीय बिजली गिरने से बस्ती में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। ये सभी खेतों से घर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दर्दनाक हादसा

-सोनहा थाना इलाके के बारहकोनी गांव में सुबह करीब साढे आठ बजे खेत से लौट रहे पांच लोग झुलस गए।

-इस दर्दनाक हादसे में देवी लाल पुत्र लालता, सनोज कुमार पुत्र राजाराम और रामप्रीत पुत्र लोटवान की मौत हो गई।

-घायलों में मूरता देवी पत्नी रंजीत, राज कुमार पुत्र अज्ञाराम और अशोक पुत्र बसंत शामिल हैं।

-घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

-घायलों की नाजुक हालत देखकर स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम

मौके पर प्रशासन

-आकाशीय बिजली गिरने और तीन लोगों की मौत की खबर पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

-डीएम नरेंद्र पटेल और एसपी कृपाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे।

-डीएम ने राजस्व टीम को घटनास्थल पर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुआवजे का एलान

-डीएम नरेंद्र पटेल ने बताया कि दैवी आपदा से मरने वालों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

-घायलों को भी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दैवी आपदा निधि से मदद दी जाएगी।

Tags:    

Similar News