Sonbhadra News: जहरीली गैस ने ली दो सगे भाइयों सहित तीन की जान, कुएं में पंप ठीक करने के दौरान हुआ हादसा
Sonbhadra News: डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिवार के लोग बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर वापस वैनी लौट गए और वैनी में राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग को जाम कर दिया।;
Sonbhadra News: रायपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव में बुधवार की सुबह कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आकर दो सगे भाइयों सहित तीन अचेत हो गए। उपचार के लिए वैनी स्थित नगवां सीएचसी ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस लेकर वैनी पहुंचे और नगवां सीएचसी पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए राबर्ट्सगंज मार्ग को जाम कर दिया। घंटों हंगामे की स्थिति बनी रही। हालात को देखते हुए मौके पर रायपुर पुलिस के अलावा, पन्नूगंज, मांची पुलिस की टीम मौके पर डेरा डाले हुए थी।
बताते हैं कि पौनी गांव के कोटेदार चंदन गुप्ता के दरवाजे पर महज 3 फुट चौड़ा गहरा कुआं स्थित है। ग्रामीणों के मुताबिक चंदन का भाई सत्य प्रकाश गुप्ता कुएं में लगे पंप के फाल्ट को ठीक करने के लिए उतरा हुआ था। देर तक वापस नहीं आया तो चंदन भी कुएं में उतर गया। वह भी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसका पड़ोसी बलवंत माजरा जानने के लिए नीचे उतरा और वह भी कुएं से निकल रहे जहरीली गैस की चपेट में आकर अचेत हो गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो हड़कंप मच गया । आनन-फानन में मामले की सूचना रायपुर पुलिस की दी गई।
पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को वैनी स्थित नगवां सीएचसी ले जाया गया। वहां जनरेटर व्यवस्था के जवाब देने, बारिश के चलते सोलर पैनल के सही से काम न करने के कारण उपचार में आती दिक्कत से परिजन-ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों में गुस्सा इस कदर था कि मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी दौड़ा लिया गया। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया और एंबुलेंस के जरिए तीनों को जिला अस्पताल भेजा जहां पहुंचते- पहुंचते तीनों की मौत हो गई।
डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिवार के लोग बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर वापस वैनी लौट गए और वैनी में राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग को जाम कर दिया। उनका आरोप था कि वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार में लापरवाही बरती गई। तत्काल तीनों को उपचार उपलब्ध करा दिया गया होता तो वह बच गए होते। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और नायब तहसीलदार परिवार वालों को समझाने--बुझाने में जुटे हुए थे। हालात को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर जमी हुई थी।