सीवर सफाई के दौरान तीन युवक टैंक में गिरे, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
आबकारी विभाग परिसर के टैंक को साफ करने के लिए तीन मजदूर बुलाये थे। इन तानों ने करीब आधा टैंक साफ भी कर लिया था। इसी बीच नीचे उतरते हुए एक युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे टैंक में चला गया।
आगरा: आबकारी विभाग का सीवर टैंक साफ करने गए तीन युवक टैंक में गिर गये। इनमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
सीवर में गिरे युवक
मामला थाना अछनेरा के तहत आबकारी विभाग परिसर का है।
विभाग ने परिसर के टैंक को साफ करने के लिए तीन मजदूर बुलाये थे।
इन तीनों युवकों ने करीब आधा टैंक साफ भी कर लिया था।
इसी बीच नीचे उतरते हुए एक युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे टैंक में चला गया।
टैंक में गिरे साथी को बचाने का प्रयास करते समय दो अन्य युवक भी टैंक में गिर गये।
जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला।
इस बीच अछनेरा थाने को हादसे की सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
युवक की मौत
डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर है।
फिलहाल आबकारी विभाग की तरफ से इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है।
पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...