असलहा वाले टिकटॉकर: ऐसा करना पड़ गया भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीनों युवक अवैध असला के साथ गानों पर नाचते हुए टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है और तीनों युवकों के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं |

Update:2020-05-25 15:22 IST

शामली: शामली में तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ टिक टॉक पर वीडियो बनाना उस समय भारी पड़ गया, जब इन तीन युवकों की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तीनों युवक अवैध असला के साथ गानों पर नाचते हुए टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है और तीनों युवकों के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं |

क्या है पूरा मामला:

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर अवैध हथियारों के साथ फिल्मी गानों पर डांस करते हुए टिक टॉक के लिए वीडियो बनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया| पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है | दरअसल, यह तीनों युवक फिल्मी गानों पर नाचते हुए अवैध हथियारों के साथ टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे| किसी शक्स ने उनकी टिकटोक की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलेट मोटरसाइकिल के बराबर में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए दो दो युवक तमंचे और पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहे हैं |

[playlist data-type="video" ids="587592"]

ये भी देखें: सिनेमा को तगड़ा झटका: इस मशहूर स्टार का 22 साल की उम्र में निधन, हर तरफ शोक

सोशल मीडिया पर किया वायरल:

युवकों के डांस का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| वीडियो कोनो कुआं रोड का होना बताया गया जिसके बाद शामली की सदर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन युवकों को अवैध तमंचा पिस्टल और बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं| तीनों युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के 9 गांव के रहने वाले हैं और बीती रात अवैध हथियारों के साथ फिल्मी गानों पर नाचते हुए टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे| फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

परिणाम हो सकता है घातक:

ऐसा नहीं है कि टिकटोक पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाना इन तीनों को कोई भारी पड़ा है इससे पहले भी अवैध असला के साथ वीडियो बनाने पर कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है लेकिन टिक टॉक का चलन आजकल इंसान की जिंदगी में इतना ज्यादा हो गया है कि वह बस वीडियो बनाने की फिराक में रहता है और वीडियो बनाकर टिकटोक पर डाल देता है लेकिन वह इतना नहीं समझता कि बाद में इसके परिणाम कितने घातक सिद्ध हो सकते हैं।

[playlist data-type="video" ids="587594"]

ये भी देखें: मुसाफिर हूँ यारों

पुलिस ने शुरू की कार्यवाही:

पूरे मामले पर सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कल रात पुलिस के संज्ञान में दो और इन वीडियो के आधार पर तीन युवकों की पहचान की गई है जो तीनों शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नोक्वर रोड के हैं और तीनों युवकों के कब्जे से तमंचा और पीतल दोनों बरामद कर लिए गए हैं और इस मीन को गिरफ्तार करके अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और विधिक कार्यवाही की जा रही है इसमें जो वीडियो है उसमें दो व्यक्ति है और एक दूसरी वीडियो है जिसमें एक व्यक्ति है तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्टर- पंकज प्रजापति

Tags:    

Similar News