VIDEO: नशे में धुत अमीरजादी का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस से की हाथापाई, मीडियाकर्मियों से की गाली गलौच

कहते अगर शराब का नशा हो और उस पर दौलत का सुरूर तो दुगना नशा सिर चढ़ कर बोलता है। ऐसा ही नजारा कानपुर के परेड चैराहे पर देखने को मिला जहां एक लड़की शराब पीकर तेज़ रफ़्तार में स्कूटी चला कर आ रही थी।

Update:2017-02-01 10:44 IST

कानपुर : कहते हैं अगर शराब का नशा हो और उस पर दौलत का सुरूर तो दो गुना नशा सिर चढ़ कर बोलता है। ऐसा ही नजारा कानपुर के परेड चौराहे पर देखने को मिला जहां एक लड़की शराब पीकर तेज़ रफ़्तार में स्कूटी चला कर आ रही थी।जब पुलिस ने लड़की को रोका तो नशे में धुत ये लड़की उनसे भी भीड़ गई। फिर क्या था। पुलिस से हुई बहस के बाद लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।

क्या है पूरा मामला ?

-कानपुर की रहने वाली 20 वर्षीय अवंतिका परेड चौराहे से नशे में तेज़ रफ़्तार स्कूटी चलाकर गुज़र रही थी।

-पुलिस ने जैसे ही अवंतिका को रोका,वो नशे में चूर उनसे भीड़ गई।

-अवंतिका बीच चौराहे पर हंगामा करने लगी। और पुलिस से हाथपाई भी की।

-वो इतने नशे में थी की उसको काबू करना पुलिस के बस में भी नहीं था।

-इस हाई वोल्टेज ड्रामे की भनक जैसे ही मीडिया को लगी वो तुरंत मौके पर पहुँच गई।

-अवंतिका मीडियाकर्मियों को देख उनसे भी गाली गलौज करने लगी।

-पुलिस ने लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दी जिसके बाद वो वहां पहुंचे और मामला शांत करवाया।

क्या कहते है अधिकारी

सीओ कोतवाली राजेंद्र धर द्विवेदी के मुताबिक यह लड़की नशे में हंगामा कर रही थी। इसे कोतवाली लाया गया है। इसका मेडिकल कराने के बाद विधिक कार्यवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

Similar News