लखनऊ में आग का तांडव: जलकर खाक हुई पुरनिया कबाड़ मंडी, सुबह-सुबह हुई ये भयानक घटना
Lucknow News: आग तड़के सुबह 3 बजे लगी। आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। अनुमान है शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।;
लखनऊ के पुरनिया कबाड़मंडी में भीषण आग
Fire in Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुरनिया के कबाड़ मंडी में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। इस आग में सभी दुकानें जलकर ख़ाक हो गई। आग लगने की यह घटना सुबह करीब 3 बजे के करीब हुई। इस अग्निकांड के कारणों की वजह अभी साफ नहीं हो सकीय है। कुछ लोगों का कहना है, कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। अंधेरा और धुआं होने की वजह से आग पर नियंत्रण पाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।