15 जनवरी से महंगा हो जाएगा दिल्ली-आगरा का सफर, लगेगा इतना टोल टैक्स
अगर आप नवाबों के शहर लखनऊ में रहते हैं और नवाबी ठाठ से अपने निजी वाहनों से आगरा व दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर बस आपके लिए है। क्योंकि 15 जनवरी से यूपी की राजधानी लखनऊ से ताज नगरी तथा दिल्ली जाने के लिए टोल टैक्स कटाना हो
लखनऊ: अगर आप नवाबों के शहर लखनऊ में रहते हैं और नवाबी ठाठ से अपने निजी वाहनों से आगरा व दिल्ली जा रहे हैं तो यह खबर बस आपके लिए है। क्योंकि 15 जनवरी से यूपी की राजधानी लखनऊ से ताज नगरी तथा दिल्ली जाने के लिए टोल टैक्स कटाना होगा। लखनऊ से आगरा के लिए 570 रूपए और बाकी का यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स अदा करना होगा। कुल मिला कर लखनऊ से दिल्ली के लिए 1020 रुपये का टोल टैक्स अदा करना होगा।
वहीं, पर्यटन के हब में गिनी जाने वाली आगरा सिटी का सफर करने के लिए 570 रुपये का टोल टैक्स देना पड़ेगा। अभी तक लखनऊ से आगरा (लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे) जाने के लिए किसी भी वाहन का टोल टैक्स नहीं कटता था।
लखनऊ के पॉश इलाके में मिली युवक-युवती की लाश, हत्या-आत्महत्या में उलझा पेंच
जितना चलेंगे उतना पैसा देना होगा
लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर टोल प्लाजा है। जब भी कोई वाहन एक्सप्रेस वे पकड़ेगा तो शुरुआती टोल प्लाजा पर उससे कहां तक जाना है यह पूछा जाएगा। अगर आगरा से पहले तक का सफर करना है तो यात्रियों को आगरा तक का टोल कटाने की जरूरत नहीं है। जिस जगह का नाम बताऐंगे उतनी दूरी तक का टोल टैक्स अदा करना होगा।संभावित 1 रुपये 881 पैसे प्रति किमी की दर से टोल टैक्स लिया जाएगा।
चल रही है टेस्टिंग
लखनऊ से आगरा जाने के लिए आगरा एक्सप्रेस वे पर इस समय टेसि्ंटंग का कार्य चल रहा है। विभागी जांच पूरी होने के बाद तय समय से टोल प्लाजा कटना शुरू हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की प्रस्तावित दर के बारे में शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है।