इटावा: देश के सबसे बड़े रेल मार्ग पर आज स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी। यह हादसा ट्रेन चालक की सूझबूझ से टल गया।
यूपी के इटावा में बिहार से दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के सामने रेलवे लाइन पार कर रहे बाइक सवार युवक की बाइक ट्रेन के इंजन के नीचे फंस गयी और देखते ही देखते बाइक आग के गोले में तब्दील हो गयी।
ये भी पढ़ें— गुजरात दंगा मामले में PM मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली
[playlist data-type="video" ids="293920"]
ये भी पढ़ें— खुदीराम बोस जयंती: फांसी पर लटकने के लिए खरीदी थी नई धोती,जानें ऐसी ही दस रोचक बातें
हालांकि समय रहते ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और स्थानीय लोगो ने पानी डालकर आग लगी बाइक को बुझाया घटना की सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रेन को पीछे करवाकर इंजन के नीचे फंसी बाइक को निकलवाया और ट्रेन को करीब आधा घंटे की देरी के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया ट्रेन चालक समय रहते इमरजेन्सी ब्रेक न लगाता तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था और ट्रेन में सवार यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था। वहीं इस मामले पर रेल अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें— इस खास वजह से प्रियंका चोपड़ा निक के साथ आएंगी बरेली!