यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एडीजी आनंद कुमार हटाए गए

उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार को हटा कर पी वी रामशास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था बनाया है।

Update:2019-06-14 12:29 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार को हटा कर पी वी रामशास्त्री अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन को अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था बनाया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक / महानिरीक्षक कारागार प्रसाशन एवं सुधर सेवाएं लखनऊ में नयी तैनाती दी गयी है।

ये भी देंखे: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के दोनों ओर बनेगा औद्योगिक गलियारा

अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता ब्रजभूषण को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, दीपेश जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती बोर्ड को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती बोर्ड और चंद्र प्रकाश प्रथम को अपर पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार प्रसाशन एवं सुधर सेवाएं लखनऊ को अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रन्थ लखनऊ में नयी तैनाती दी गयी है।

ये भी देंखे: Gorkhpur : एनजीटी की फटकार, सीएम सिटी लाचार

Tags:    

Similar News