गुंडई: ट्रासंपोर्टरों ने निकाली ट्रक की हवा, पुलिस वाले लगाते रहे धक्‍का

Update:2018-07-21 17:55 IST

कानपुर: सरकार की नीतियों के खिलाफ आल इण्डिया मोटर्स ट्रांसपोर्टरों कांग्रेस नई दिल्ली के आवाहन पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं l कानपुर के ट्रांसपोर्टरों ने शनिवार को एनएच 2 पर खुले आम गुंडई की l हाइवे से गुजर रहे ट्रकों को रोक कर उनके पहियों की हवा निकाल दीl ट्रक चालकों से चाभी और ट्रक के कागजात छीन कर ले गएl इसके साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने मार पीट कर ट्रक चालकों को धमकायाl हाईवे पर ट्रकों की कतारें लग गयीl ट्रक चालक परेशान हैं कि अब फ्लाई ओवर पर पहियों में हवा कैसे भराएं l मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर ट्रांसपोर्टर फरार हो गए l

पुलिस वालों ने लगाया धक्‍का

ट्रांसपोर्टर ट्रक चालकों के ट्रकों के कागजात ले गए। इसकी वजह से ट्रक चालक परेशान हैंl उनकी गाडियों की हवा निकाल दी गयी। अब लोड ट्रक लेकर चालक कैसे जायेंगेl यह सब देख कर पुलिस भी हैरान रह गयी हैl पुलिस कर्मियों ने उन ट्रकों को धक्का मार कर किनारे कराया, जिनकी हवा निकली हुई थीl हाइवे में लगे भीषण जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गएl

ये हैं मांगें

ट्रासपोर्टर अपनी मांगो को लेकर बीते शुक्रवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं l केंद्र सरकार से ट्रांसपोर्टरों की मांग है पूरे देश से टोल प्लाजा को हटाया जाये, इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये, अलग राज्यों में डीजल की अलग-अलग कीमते हैं l इसके साथ ही ई वे बिल ने ट्रांसपोर्टरों की कमर तोड़ कर रख दी हैl जीएसटी की जटिलता को समाप्त किया जायेl बीमा प्रीमियम में भी सरकार ने इजाफा किया है।

ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के 200 ट्रांसपोर्टरों ने चक्का जाम का एलान किया थाl एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गाँधी के मुताबिक ट्रांसपोर्टरों के लिए टोल प्लाजा सबसे बड़ी समस्या हैl इसके बाद ई वे बिल ने तो हमारा जीना मुश्किल कर दिया l डीजल के रेट सभी राज्यों में अलग-अलग हैंl सरकार ने इनमें संशोधन नहीं किया तो मजबूरी में हमें अपना व्यापर बंद करना पड़ेगाl हमारी सरकार से मांग है कि ई वे बिल में संशोधन किया जाये, इसके साथ ही टोल प्लाजा को सभी स्थानों से समाप्त किया जायेl पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये, यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हमारी हड़ताल अनिश्चित कालीन रहेगी l

उन्होंने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर है और हाइवे से गुजर रहे यह ट्रक प्रदेश से बाहर के थे l इन्हें भी हड़ताल में शामिल होने की बात कही गयी थी ,यहाँ से निकलने वाले ट्रकों का हम ट्रांसपोर्टर विरोध करेंगेl हम लोगों ने उनके पहिये की हवा निकाली है, जिन ट्रकों के कागजात लेकर आये हैं वो हमारे पास सुरक्षित हैं और ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के कार्यालय से आ कर ले सकते हैं।

Similar News