Bahraich News: बहराइच में रविवार को यहां लगता था हुजूम, पुलिस ने चलाया बुलडोजर

Bahraich News: दुकानदारों ने फुटपाथ पर इस हद तक अतिक्रमण कर रखा था कि वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल था। इसका संज्ञान लेते हुए बहराइच की देहात थाना पुलिस और शहर थाना पुलिस ने नगर प्रशासन से मदद मांग कर आज रविवार को अतिक्रमण हटवाया है

Update:2024-12-15 14:26 IST

बहराइच में रविवार को यहां लगता था हुजूम, पुलिस ने चलाया बुलडोजर (newstrack)

Bahraich News: बहराइच शहर में जाम की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है, जिसका जीता जागता सबूत बहराइच शहर के घंटाघर इलाके में देखने को मिला, जिसकी शिकायत स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों ने कई बार शासन से की थी। दुकानदारों ने फुटपाथ पर इस हद तक अतिक्रमण कर रखा था कि वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल था। इसका संज्ञान लेते हुए बहराइच की देहात थाना पुलिस और शहर थाना पुलिस ने नगर प्रशासन से मदद मांग कर आज रविवार को अतिक्रमण हटवाया है।

आपको बता दें कि रविवार को यहां साप्ताहिक बाजार लगता था, जिसके चलते इतनी भीड़ होती थी कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता था। पुलिस प्रशासन और नगर पालिका परिषद बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में बुलडोजर के जरिए इस अतिक्रमण को हटवाया गया।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह ने बताया कि शहर थाना पुलिस और ग्रामीण थाना पुलिस ने बुलडोजर और कर्मचारियों की मांग की थी, जो उन्हें उपलब्ध करा दिए गए हैं। आज रविवार को दोनों थानों से भारी पुलिस बल बुलाकर अतिक्रमणकारियों से जगह को मुक्त कराया गया और अतिक्रमण हटवाया गया।

फिलहाल बहराइच शहर में कुछ और जगहें हैं जहां भारी जाम लगता है, उन जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने बुरी तरह से कब्जा कर रखा है, जल्द ही प्रशासन उसका भी संज्ञान लेगा और वहां से भी अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

Tags:    

Similar News